IPL 2025 की नीलामी से पहले इन 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है आरसीबी

RCB Retained Players list; आईपीएल 2025 से पहले आयोजित होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए गवर्निंग काउंसिल ने नियमों का ऐलान कर दिया। गवर्निंग काउंसिल ने नीलामी से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार सभी टीमों को दिया है। ये छह खिलाड़ी या तो रिटेन हो सकते हैं या पुराने खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। टीमें अधिकतम पांच कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। पांच साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया के लिए टीम इंडिया के लिए नहीं खेलने वाले कैप्ड प्लेयर्स को अनकैप्ड माने जाने के नियम की वापसी हो गई है। इन बदलावों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर किन 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन या आरटीएम कार्ड के जरिए शामिल करने की पुरजोर कोशिश करेगा।

विराट कोहली
01 / 06

विराट कोहली

टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान को आरसीबी की टीम रिटेन करेगी। विराट कोहली रिकॉर्ड 18वीं बार बेंगलुरू की जर्सी पहनकर आईपीएल में पहली खिताबी जीत का सपना पूरा करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

रजत पाटीदार
02 / 06

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाने वाले दूसरे प्लेयर होंगे। पाटीदार ने पिछले सीजन शानदार बल्लेबाजी की थी। उनकी मध्यक्रम में आतिशी बल्लेबाजी की टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में विराट के बाद अहम भूमिका रही थी।

फॉफ डुप्लेसी
03 / 06

फॉफ डुप्लेसी

आरसीबी के सामने सबसे बड़ी समस्या कप्तान को लेकर है। अगर आरसीबी ट्रेड के जरिए किसी बड़े चेहरे को टीम के साथ नहीं जोड़ती है तो एक बार फिर फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी में टीम लीग में खेलती नजर आएगी। डुप्लेसी की कप्तानी में आरसीबी चार साल में तीन बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है।

मोहम्मद सिराज
04 / 06

मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आरसीबी की टीम अपने साथ रिटेन करने का फैसला करेगी। सिराज और आरसीबी का साथ अबतक अच्छा रहा है।

यश दयाल
05 / 06

यश दयाल

आरसीबी बांए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को नीलामी से पहले रिटेन कर सकती है। दयाल पिछले एक साल में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया में एंट्री करने में सफल रहे हैं। यश को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया जा सकता है।

विल जैक्सग्लेन मैक्सवेल
06 / 06

विल जैक्स/ग्लेन मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल जैक्स को रिलीज करके ऑक्शन में आरटीएम कार्ड का उपयोग करके अपने साथ जोड़ सकती है। ऐसा ही ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करके भी किया जा सकता है। दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को कम कीमत पर खरीदने के लिए आरसीबी मैनेजमेंट ये कदम उठा सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited