RCB Retention Full List: कोहली पर हुई पैसों की बरसात, आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
RCB Retention Full List: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर पूरी तरह से तैयार है। आरसीबी की टीम पिछले सीजन में नॉकआउट की रेस में पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई थी। फ्रेंचाइजी इस बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने को लेकर अभी से तैयारी में जुट गई है। हर टीम की तरह आरसीबी ने भी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सिर्फ तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। आइए जानते हैं कि वे तीन खिलाड़ी कौन हैं?
पिछला सीजन अच्छा रहा था आरसीबी
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर की टीम का पिछला सीजन काफी अच्छा रहा था। टीम नॉकआउट तक पहुंची थी।
पॉइंट टेबल के टॉप-4 में रही थी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर की टीम को पिछले सीजन 14 मैचों में 7 मुकाबले में जीत मिली थी और इतने ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर रही थी।
खिलाड़ी नंबर-1
आरसीबी के रिटेंशन लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है। फ्रेंचाइजी ने कोहली को 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। वे आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं।
खिलाड़ी नंबर-2
आरसीबी के रिटेंशन लिस्ट में दूसरा नाम रजट पाटीदार का है। फ्रेंचाइजी ने उनको 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
खिलाड़ी नंबर-3
आरसीबी के रिटेंशन लिस्ट में तीसरा नाम यश दयाल का है। फ्रेंचाइजी ने उनको 5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। उनका पिछला सीजन काफी शानदार रहा था।
टूटी फूटी दीवार और कच्चे मकान, घूम आओ एक झटके में करोड़पति बने रिंकू सिंह के गांव
Diwali 2024: धूमधाम से दिवाली मनाते हुए सेलेब्स के चेहरे पर दिखी चमक, सुहागन बनकर सोनाक्षी ने भी जलाए दीप
Diwali 2024: श्रद्धा और देवोलीना ने कोख में नन्ही सी जान लेकर मनाई दिवाली, इन TV सितारों के घर भी हुआ धूम-धड़ाका
Kartik Aaryan के करियर की चमचमाता सितारा बनी भूल भुलैया 3, जड़ से उखाड़ फेंके पिछली 7 फिल्मों के रिकॉर्ड
भारत के इस जिले को कहा जाता है शिक्षा का गढ़, कहते हैं एजुकेशन हब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited