न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
IND vs NZ Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर 2024 से होने वाली है। घरेलू मैदानों पर खेली जा रही इस सीरीज में टीम इंडिया कीवियों पर दबदबा बरकरार रखना चाहेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को कई बड़े खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होगी जो कि गेमचेंजर भी साबित हो सकते हैं।
विराट कोहली
चेज मास्टर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 800 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। ऐसे में टीम को एक बार फिर से किंग कोहली से कई बेहतरीन पारियों की उम्मीद होगी।
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल इस समय अपने टॉप फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ दबदबा कायम कर सकते हैं। वे शुरुआत से ही अटैक करने की नीति अपनाते हैं और विपक्षी टीम को ठीक से जमने नहीं देते।
रवींद्र जडेजा
जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। वे 350 से ज्यादा रन बना चुके हैं और 25 विकेट भी झटक चुके हैं। ऐसे में कीवियों को उनकी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी सतर्क रहना होगा।
रविचंद्रन अश्निन
रविचंद्रन अश्विन भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वे केवल 9 मैचों में ही 66 विकेट ले चुके हैं।
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत के पास किसी भी समय मैच पलटने की कला है और वे टेस्ट में किसी भी टीम के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं।
ये तिल होते हैं भाग्यशाली, बना देते हैं करोड़पति
Nov 24, 2024
साल 2025 के लकी मूलांक
Nov 24, 2024
फेफड़ों की गंदगी को चुटकियों में साफ करेगी ये हर्बल चाय, प्रदूषण के असर को भी करती है कम, खुलकर आती है सांस
अनारकली पहन बड़ी दीदी बनीं करिश्मा कपूर.. बहन करीना की साड़ी से यूं किया मैच, जूती-झुमकी भी सुपरहिट
तेज दिमाग है तो पांच सेकंड में E ढूंढकर दिखाओ, मान लेंगे सुपर चैंपियन
मंगल और शनि मिलकर बनाएंगे षडाष्टक योग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited