IPL में केवल एक टीम से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
IPL की बात करें तो खिलाड़ियों को एक से अधिक टीम के लिए खेलना आम बात है। इससे न केवल खिलाड़ियों के प्राइस में बढ़ोतरी होती है, बल्कि परफॉर्मेंस में भी सुधार आता है। ज्यादातर देखा गया है कि कोई खिलाड़ी टीम बदलने पर अचानक अच्छा करने लगता है, लेकिन आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने केवल एक टीम को ही अपनी सेवाएं दी।
IPL इतिहास के सबसे वफादार खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास के सबसे वफादार खिलाड़ी की बात करें जिन्होंने हमेशा एक टीम को सेवाएं दी तो उसमें 5 भारतीय खिलाड़ी का नाम आता है।
विराट कोहली
विराट कोहली 2008 से अब तक आईपीएल के 16 सीजन खेल चुके हैं, लेकिन वह शुरुआत से अब तक केवल आरसीबी का ही हिस्सा रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर
2008 में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 78 मैच खेले। उन्होंने साल 2013 तक आईपीएल खेला और वह केवल मुंबई इंडियंस से ही जुड़े रहे।
जसप्रीत बुमराह
2013 में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह अब तक इसी टीम से जुड़े हैं। उन्होंने 133 मैच में मुंबई के लिए 165 विकेट चटकाए हैं।
पृथ्वी शॉ
2018 में आईपीएल डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं। 79 मैच में उनके नाम 1,892 रन हैं।
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के साथ खिलाड़ी से कप्तान बनने का सफर ऋषभ पंत का अब तक जारी है। 2016 में डेब्यू करने वाले पंत 111 मैच में 3,284 रन बना चुके हैं।
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited