IPL के पांच सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी

Five Most Successful Indian players in IPL: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस साल रोमांचक मुकाबले के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन होना है। इसके चलते आईपीएल 2025 का सीजन और रोमांचक होने वाला है। मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी नए टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। मेगा ऑक्शन से पहले आज हम आपको आईपीएल के पांच सबसे सफल भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे मे बताने जा रहे हैं।

खिलाड़ी नंबर-1
01 / 05

खिलाड़ी नंबर-1

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 252 मैच खेले हैं और 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए। वे 8000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं।

खिलाड़ी नंबर-2
02 / 05

खिलाड़ी नंबर-2

आक्रामक पारी खेलने वाले शिखर धवन का बल्ला भी आईपीएल में जमकर गरजता है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 222 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 127.14 की स्ट्राइक रेट से 6769 रन बनाए हैं। वे दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 शतक और 51 अर्धशतक भी जड़े हैं।

खिलाड़ी नंबर-3
03 / 05

खिलाड़ी नंबर-3

आईपीएल में लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा भी आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 257 मैच खेले हैं। इस दौरान उनेंने 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। वे आईपीएल में रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित के बल्ले से 2 शतक और 43 अर्धशतक निकले हैं। और पढ़ें

खिलाड़ी नंबर-4
04 / 05

खिलाड़ी नंबर-4

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रहे सुरेश रैना भी आईपीएल में रन बनाने में माहिर रहे हैं। उन्होंने 205 मैचों में 136.76 की स्ट्राइक रेट से कुल 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं। वे टॉस स्कोरर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

खिलाड़ी नंबर-5
05 / 05

खिलाड़ी नंबर-5

आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी भी लंबे-लंबे छक्के जमाने में माहिर हैं। उन्होंने 264 मैचों में 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं। उन्होंने 24अर्धशतक जड़े हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited