T20 को अलविदा कह चुके ये चार भारतीय IPL 2025 में मचाएंगे गदर

Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मेगा ऑक्शन के बाद फटाफट क्रिकेट के रोमांच का आगाज होगा। इस रोमांचक मुकाबले में टी20 को अलविदा कह चुके चार भारतीय खिलाड़ी गदर मचाने को तैयार हैं। आइए जानते हैं कि इन खिलाड़ियों का आईपीएल इतिहास में कैसा प्रदर्शन रहा है।

मेगा ऑक्शन की चल रही है तैयारी
01 / 05

मेगा ऑक्शन की चल रही है तैयारी

आईपीएल के नए सीजन के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की टीमें बदल सकती हैं और उन पर पैसों की बरसात भी हो सकती है।

एमएस धोनी
02 / 05

एमएस धोनी

भारतीय के सफल कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से वे आईपीएल खेलना जारी रखें हैं। उन्होंने आईपीएल में 264 मैचों में 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं।

रोहित शर्मा
03 / 05

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी जमाने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। संन्यास के बाद वे पहली बार आईपीएल खेलने उतरेंगे। उन्होंने आईपीएल में 257 मैचों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

विराट कोहली
04 / 05

विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैम्पियन बनाने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने आईपीएल में 252 मैचों में 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं। वे आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं। वे संन्यास के बाद पहली बार आईपीएल खेलने उतरेंगे।

रवींद्र जडेजा
05 / 05

रवींद्र जडेजा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताब पर कब्जा जमाने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। संन्यास के बाद वे आईपीएल खेलने को तैयार हैं। उन्होंने आईपीएल में 240 मैचों में 129.72 की स्ट्राकइ रेट से 2959 रन बनाए हैं। इसी तरह उन्होंने 160 विकेट भी चटकाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited