IPL इतिहास में इन 10 खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, नए सीजन में सिर्फ तीन दिखाएंगे दम

IPL Top 10 Players List: आईपीएल का रोमांच अगले साल मार्च-अप्रैल में शुरू होगा। लेकिन इससे पहले चर्चा शुरू हो चुकी है। मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों का स्क्वॉड भी तैयार हो चुका है। इस बीच, टूर्नामेंट के आगाज से पहले जानते हैं कि आईपीएल के टॉप-10 स्कोरर की लिस्ट में कितने खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल के नए सीजन में खेलते नजर आएंगे।

जेद्दा में हुआ था मेगा ऑक्शन
01 / 05

जेद्दा में हुआ था मेगा ऑक्शन

पिछले दिनों सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का भव्य आयोजन किया गया था। इसमें कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी। ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई।

कई दिग्गज रह गए अनसोल्ड
02 / 05

कई दिग्गज रह गए अनसोल्ड

आईपीण्ल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई दिग्गज अनसोल्ड रह गए। इसमें डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन सहित कई दिग्गजों को खरीददार नहीं मिले।

विराट कोहली
03 / 05

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल इतिहास के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 252 मैचों में कुल 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं। वे आईपीएल के नए सीजन में भी खेलते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा
04 / 05

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के नए सीजन में खेलते नजर आएंगे। वे आईपीएल इतिहास के टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 257 मैचों में कुल 6628 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं।

एमएस धोनी
05 / 05

एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी आईपीएल के नए सीजन में फिर खेलते नजर आएंगे। वे आईपीएल इतिहास के टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं। उन्होंने 264 मैचों में कुल 5243 रन बनाए हैं। उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited