भारत के लिए एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज
Most Run in a T20 series for India: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाया था। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों का बल्ला जमकर चला था। आइए जानते हैं कि टी20 की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बारे में।
विराट कोहली
टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली का टी20 में जमकर बल्ला चलता है। उन्होंने 2014 में वर्ल्ड टी20 में 6 मैचों में कुल 319 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा
भारतीय टी20 के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी टी20 में रन बनाने में माहिर हैं। उन्होंने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में 257 रन बनाए थे। वे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
सूर्यकुमार यादव
भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में 239 रन बनाए थे। वे रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे।
गौतम गंभीर
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का भी टी20 फॉर्मेट में जमकर बल्ला चलता था। उन्होंने 2007 में 7 मैचों में कुल 227 रन बनाए थे। वे रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।
केएल राहुल
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल भी टी20 फॉर्मेट में जमकर रन बनाते हैं। उन्होंने 2019-20 में टी20 सीरीज में 5 मैचों में कुल 224 रन बनाए थे। वे रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं।
आखिर क्यों पैसा बहाकर अजरबैजान घूमने जा रहे हैं भारतीय, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
ये हैं देश के तीन सबसे किफायती शहर, निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन
शतरंज के मोहरों की चाल पहचानने वाले विश्वनाथन आनंद, पढ़ाई के भी है धनी, जानें कौन सी है डिग्री
कभी Poo कभी Parvati बनीं फिरती हैं करीना कपूर, लाल सूट में छीनी लाइमलाइट.. आलिया की सारी ननदों में से बेस्ट था लुक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited