सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले भारतीय, नंबर 3 पर विराट

Most T20 For India: टी20 क्रिकेट यानी फटाफट क्रिकेट फैंस के बीच सबसे लोकप्रिय क्रिकेट फॉर्मेट है। यहां 6 गेंद में 25 रन भी बनते हैं, लेकिन भारत के कुछ स्टार खिलाड़ी इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। उसमें विराट और रोहित का नाम सबसे ऊपर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच किन खिलाड़ियों ने खेले हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

सबसे ज्यादा टी20 किसके नाम
01 / 07

सबसे ज्यादा टी20 किसके नाम

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, लेकिन क्या आप जानते हैं जब टी20 फॉर्मेट की बात आती है तो किस भारतीय खिलाड़ी का नाम टॉप पर हैं। हैरानी की बात यह है कि विराट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

टॉप पर रोहित शर्मा
02 / 07

टॉप पर रोहित शर्मा

सबसे ज्यादा टी20 मुकाबलों की बात करें तो रोहित शर्मा टॉप पर हैं। रोहित ने गुजरात के खिलाफ अपना 450वां टी20 मुकाबला खेला है। वह 450 टी20 मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

नंबर दो पर दिनेश कार्तिक
03 / 07

नंबर दो पर दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में नंबर दो पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। कार्तिक ने 412 टी20 मुकाबले खेले हैं। अब वह आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं।

नंबर 3 पर विराट कोहली
04 / 07

नंबर 3 पर विराट कोहली

इस लिस्ट में विराट कोहली नंबर 3 पर हैं। विराट ने 401 टी20 मुकाबले खेले हैं। रोहित और कार्तिक के बाद वह 400 या इससे ज्यादा टी20 खेलने वाले तीसरे भारतीय हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास
05 / 07

टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास

रोहित और विराट दोनों अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

चौथे नंबर पर धोनी
06 / 07

चौथे नंबर पर धोनी

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एमएस धोनी हैं। उन्होंने अब तक 393 टी20 खेले हैं।

5वें नंबर पर सुरेश रैना
07 / 07

5वें नंबर पर सुरेश रैना

5वें नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों को अलविदा कह दिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited