होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले भारतीय, नंबर 3 पर विराट

Most T20 For India: टी20 क्रिकेट यानी फटाफट क्रिकेट फैंस के बीच सबसे लोकप्रिय क्रिकेट फॉर्मेट है। यहां 6 गेंद में 25 रन भी बनते हैं, लेकिन भारत के कुछ स्टार खिलाड़ी इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। उसमें विराट और रोहित का नाम सबसे ऊपर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच किन खिलाड़ियों ने खेले हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

सबसे ज्यादा टी20 किसके नाम सबसे ज्यादा टी20 किसके नाम
01 / 07
Share

सबसे ज्यादा टी20 किसके नाम

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, लेकिन क्या आप जानते हैं जब टी20 फॉर्मेट की बात आती है तो किस भारतीय खिलाड़ी का नाम टॉप पर हैं। हैरानी की बात यह है कि विराट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

टॉप पर रोहित शर्मा टॉप पर रोहित शर्मा
02 / 07
Share

टॉप पर रोहित शर्मा

सबसे ज्यादा टी20 मुकाबलों की बात करें तो रोहित शर्मा टॉप पर हैं। रोहित ने गुजरात के खिलाफ अपना 450वां टी20 मुकाबला खेला है। वह 450 टी20 मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

03 / 07
Share

नंबर दो पर दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में नंबर दो पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। कार्तिक ने 412 टी20 मुकाबले खेले हैं। अब वह आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं।

04 / 07
Share

नंबर 3 पर विराट कोहली

इस लिस्ट में विराट कोहली नंबर 3 पर हैं। विराट ने 401 टी20 मुकाबले खेले हैं। रोहित और कार्तिक के बाद वह 400 या इससे ज्यादा टी20 खेलने वाले तीसरे भारतीय हैं।

05 / 07
Share

टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास

रोहित और विराट दोनों अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

06 / 07
Share

चौथे नंबर पर धोनी

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एमएस धोनी हैं। उन्होंने अब तक 393 टी20 खेले हैं।

07 / 07
Share

5वें नंबर पर सुरेश रैना

5वें नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों को अलविदा कह दिया है।