टीम इंडिया की हार के तीन बड़े 3 विलेन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा बेहद खराब प्रदर्शन

IND vs AUS 2nd Test, Three villains of Team India: भारत और और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खत्म हो चुका है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद खराब प्रदर्शन करते नजर आए, जबकि सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पटखनी दी थी और सीरीज में बढ़त हासिल की थी, लेकिन अब इस हार के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो चुका है। आइए जानते हैं कि भारत की हार के तीन बड़े विलेन के बारे में।

01 / 05
Share

टीम इंडिया को मिली हार

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की यह पहली हार है।

02 / 05
Share

सीरीज 1-1 से हुई बराबर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त हासिल की थी। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा।

03 / 05
Share

रोहित का नहीं चला बल्ला

एडिलेट टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से फेल रहा। उन्होंने पहली पारी में 23 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में 15 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।

04 / 05
Share

किंग कोहली भी रहे फेल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी बल्ला नहीं चला। उन्होंने पहली पारी में 8 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में भी कोहली ने 21 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

05 / 05
Share

महंगे साबित हुए राणा

युवा गेंदबाज हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए महंगे साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में 16 ओवर में दो मेडन ओवर के साथ कुल 86 रन दिए और विकेट चटकाने में नाकाम रहे। वहीं, दूसरी पारी में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। वहीं, दोनों पारी में हर्षित बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।