IPL में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले पांच बल्लेबाज, टॉप पर हैं किंग कोहली
Who Faced Most Balls in IPL: आईपीएल के हर मुकाबले में रोमांच देखने को मिलता है। खिलाड़ी क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर देते हैं। इस बीच खिलाड़ियों के लिए चुनौती होती है कि वह ज्यादा से ज्यादा गेंदा का सामना कर टीम के लिए रन बनाए। इसमें कई खिलाड़ी सफल होते हैं और कई खिलाड़ी जल्द आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं। आइए जानते हैं उन पांच बल्लेबाजों के बारे में, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना कर चुके हैं। इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं।
विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया है। उन्होने 2008 से अभी तक 252 मैचों में कुल 6065 गेंदों का सामना किया है। वे इस मामले में टॉप पर हैं।
शिखर धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी आईपीएल में रन बनाने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने 2008 से अभी तक 222 मैचों में कुल 5324 गेंदों का सामना किया है। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी बल्ला आईपीएल में जमकर चलता है। उन्होंने 2008 से अभी तक 257 मैचों में कुल 5054 गेंदों का सामना किया है। वे इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
डेविड वॉर्नर
आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों से खेल चुके डेविड वॉर्नर भी आईपीएल में रन बनाने में माहिर हैं। उन्होंने 2009 से अभी तक 184 मैचों में कुल 4697 गेंदों का सामना किया है। वे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं।
सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2008 से 2021 के बीच कुल 205 मैचों में कुल 4043 गेंदों का सामना किया है। वे इस मामले में पांचवें नंबर पर पर हैं।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited