ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी T20 पारी खेलने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज

India vs Australia Cricket Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी रही है। जल्द ही दोनों टीमों के बीच सबसे प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट सीरीज भी शुरू होने वाली है। लेकिन यहां हम बात करने जा रहे हैं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 क्रिकेट की। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए अब तक टी20 मैचों में किन बल्लेबाजों ने सबसे बड़ी पारियां खेली हैं, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम और उनकी पारियां।

01 / 06
Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 32 मैच हो चुके हैं जिसमें 20 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं, जबकि 11 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा। इन सभी मुकाबलों में किन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी टी20 पारियां खेलीं।

02 / 06
Share

रुतुराज गायकवाड़

युवा भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी देश के बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी टी20 पारी खेली है। उन्होंने गुवाहाटी में 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 123 रनों की रिकॉर्ड टी20 पारी खेली थी।

03 / 06
Share

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में दूसरे भारतीय हैं रोहित शर्मा। पूर्व टी20 कप्तान रोहित ने वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में 92 रनों की शानदार पारी खेली थी।

04 / 06
Share

विराट कोहली

तीसरे नंबर पर भारत के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान पर मेजबान टीम के खिलाफ नाबाद 90 रनों की टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया था।

05 / 06
Share

चौथे नंबर पर भी किंग कोहली

सूची में चौथे स्थान पर भी विराट कोहली का ही नाम दर्ज है। ये पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेली थी। एससीजी में 8 दिसंबर 2020 को हुए उस टी20 मैच में विराट ने 85 रन बनाए थे।

06 / 06
Share

पांचवां स्थान भी कोहली के नाम

बेहद दिलचस्प बात है कि इस टॉप 5 लिस्ट में तीन पायदानों पर विराट कोहली का ही कब्जा है। पांचवें स्थान पर भी वही हैं। ये स्थान उनको 27 मार्च 2016 को टी20 विश्व कप मैच में मोहाली के मैदान पर खेली गई पारी के लिए मिला है। उस टी20 मैच में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाए थे।