चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, ये हैं पहले नंबर पर

Top-5 Indian Batsmen Most Run in Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में अगल साल यानी 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, भारत सहित 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के बीच कुल 15 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इस मुकाबले के आगाज से पहले जानते हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी में किन पांच भारतीय बल्लेबाजों के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

01 / 05
Share

शिखर धवन

पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह चुके शिखर धवन का चैम्पियंस ट्रॉफी में जमकर बल्ला चला था। उन्होंने 2013 से 2017 के बीच 109 मैचों में कुल 701 रन बनाए थे। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं।

02 / 05
Share

सौरव गांगुली

भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय पर हैं। उन्होंने 1998 से 2004 के बीच 13 मैचों में कुल 665 रन बनाए थे।

03 / 05
Share

राहुल द्रविड़

भारतीय दिग्गज और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी चैम्पियंस ट्रॉफी में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 1998 से 2009 के बीच 19 मैचों में कुल 627 रन बनाए हैं। वे चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे भारतीय पर हैं।

04 / 05
Share

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे भारतीय हैं। उन्होंने 2009 से अभी तक 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं।

05 / 05
Share

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें भारतीय हैं। उन्होंने 2013 से अभी तक कुल 10 मैचों में कुल 481 रन बनाए हैं।