IPL में दौड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
Most Runs in IPL Without fours and Sixes: टी20 क्रिकेट के बारे में आम राय यही है कि इसमें चौकों-छक्कों की बारिश होती है। खिलाड़ी चौके-छक्के जड़कर मनोरंजक अंदाज में रन बनाते हैं। ऐसा ही दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग यानी आईपीएल में भी होता है। साल दर साल इसमें चौकों छक्कों की कुल संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में आज हम ऐसे खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 22 गज की पिच पर सिंगल, डबल और ट्रिपल रन लेकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आइए जानते हैं कौन हैं 22 गज की पिच पर दौड़ लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 प्लेयर?
विराट कोहली-3542 रन
विराट कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 8004 रन दर्ज हैं। इनमें से विराट ने 3542 रन सिंगल, डबल और ट्रिपल रन भागकर बनाए हैं। इसके अलावा बाकी के रन विराट कोहली ने चौकों छक्कों की मदद से बनाए हैं।
शिखर धवन-2767 रन
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल करियर में कुल 6769 रन बनाए हैं। जिसमें 2102 सिंगल, 299 डबल और 23 ट्रिपल रन शामिल हैं। इस हिसाब से उन्होंने 2767 रन बाइस गज की पिच पर भागकर बनाए हैं।
रोहित शर्मा-2541
रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने करियर में कुल 6628 रन बनाए हैं। इसमें से 1994 सिंगल, 263 डबल और 7 ट्रिपल रन रोहित ने मैदान पर भागकर कुल 2541 रन अपने खाते में जोड़े। वो मैदान पर भागकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स में भी तीसरे स्थान पर हैं।
डेविड वॉर्नर- 2492
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे पायदान पर हैं। 6565 रन के साथ वॉर्नर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी भी हैं। वॉर्नर के 6565 रनों में से 1680 सिंगल, 370 डबल और 24 ट्रिपल रन शामिल हैं। इस तरह उन्होंने 22 गज की पिच पर भागकर 2492 रन बनाए हैं। वो इस सूची में भी चौथे स्थान पर हैं।और पढ़ें
सुरेश रैना-2281
मिस्टर आईपीएल के नाम से विख्यात टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने 5528 रन आईपीएल में बनाए जिसमें 1708 सिंगल, 270 डबल और 11 ट्रिपल रन शामिल हैं। 22 गज की पिच पर रैना ने भागकर अपने खाते में कुल 2281 रन जोड़े हैं। वो मैदान पर भागकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स में भी पांचवें स्थान पर हैं।और पढ़ें
हिंदू धर्म के 7 प्रमुख श्राप कौन से हैं, रामायण और महाभारत में है इनका उल्लेख, विष्णु जी ने भी झेला अभिशाप
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में नजर आई एक और सुंदरी, खूबसूरत आंखें देख किसी को याद आ रही ऐश्वर्या तो किसी को मोनालिसा
2025 में WhatsApp के सबसे काम के 5 फीचर्स, आपको बना देंगे सोशल मीडिया एक्सपर्ट
तनु की ऊंची उड़ान, BPSC के बाद UPSC में गाड़ा झंडा, बनीं IPS
कैसे मिलता है एयर फोर्स स्कूल में एडमिशन, जानें कितनी होती है फीस
Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रम्प के इस कदम से घट जाएगी दुनिया की ग्रोथ, टैरिफ पर छिड़ी बहस, संकट में विकासशील देश
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
किसने किया सैफ पर हमला, कहां तक पहुची पुलिस की जांच, क्यों नहीं हुई अभी तक एक भी गिरफ्तारी? जानिए सबकुछ
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
जम्मू के गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, तीन परिवारों के 16 लोगों की मौत होने से अधिकारी भी हैरान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited