कोहली के नाम Test में विराट रिकॉर्ड, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

Indian Players Most Four in Test Cricket: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 7 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। इस दौरान विराट कोहली का जमकर बल्ला चला। उन्होंने नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में कोहली ने कुल 4 चौके जड़े। इसके साथ ही वे भारतीय दिग्गजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए। आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में किन पांच भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा चौके जड़े हैं।

01 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके हैं। उन्होंने 1989 से 2013 के बीच 200 टेस्ट मैचों में कुल 2058 से अधिक चौके जड़े हैं।

02 / 05
Share

राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी टेस्ट में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 1996 से 2012 के बीच 164 टेस्ट मैचों में कल 1654 चौके जड़े हैं। वे इस मामले में दूसरे भारतीय हैं।

03 / 05
Share

वीरेंद्र सहवाग

तूफानी पारी खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं। उन्होंने 2001 से 2013 के बीच 104 टेस्ट मैचों में कुल 1233 चौके जड़े हैं।

04 / 05
Share

वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले चौथे भारतीय हैं। उन्होंने 1996 से 2012 के बीच 134 मैचों में कुल 1135 चौके जड़े हैं।

05 / 05
Share

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी सचिन-द्रविड़ के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 2011 से अभी तक 115 टेस्ट मैचों में कुल 1001 चौके जड़े हैं। वे टेस्ट में 1000 चौके जड़ने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं।