ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने भारतीय, टॉप पर हैं किंग कोहली

IND vs AUS 1st Test Match, Most Test Century in Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 295 रन से पटखनी दी। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है। पर्थ टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 143 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेली। उनकी धमाकेदारी की मदद से टीम इंडिया विशाल बढ़त हासिल की और जीत भी अपने नाम की। आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में किन भारतीयों के बल्ले से सबसे ज्यादा शतक निकला है।

01 / 05
Share

विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में कुल 7 शतक जमा चुके हैं। वे इस मामले में टॉप पर हैं।

02 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के में कुल 6 शतक जमाए हैं। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

03 / 05
Share

सुनील गावस्कर

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया में जमकर चला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 5 शतकीय पारी खेले हैं। वे इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

वीवीएस लक्ष्मण

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में एनसीए के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 4 शतक जमाए हैं। वे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं।

05 / 05
Share

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 3 शतक जमाए हैं। वे इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।