ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने भारतीय, टॉप पर हैं किंग कोहली
IND vs AUS 1st Test Match, Most Test Century in Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 295 रन से पटखनी दी। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है। पर्थ टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 143 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेली। उनकी धमाकेदारी की मदद से टीम इंडिया विशाल बढ़त हासिल की और जीत भी अपने नाम की। आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में किन भारतीयों के बल्ले से सबसे ज्यादा शतक निकला है।
विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में कुल 7 शतक जमा चुके हैं। वे इस मामले में टॉप पर हैं।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के में कुल 6 शतक जमाए हैं। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
सुनील गावस्कर
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया में जमकर चला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 5 शतकीय पारी खेले हैं। वे इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
वीवीएस लक्ष्मण
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में एनसीए के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 4 शतक जमाए हैं। वे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं।
चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 3 शतक जमाए हैं। वे इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।
Malai Face Pack for Skin Whitening: फ्रिज में रखी मलाई का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगा दूध सा निखार, चमक जाएगा चेहरा
भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में ये रहे टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो
क्रिसमस की शाम बन जाएगी रंगीन, India में इन 6 शहरों में होता है जलसा
OMG! इन 10 देशों में कमाई का आधा हथिया लेती है सरकार, फिर भी लोग खुश क्यों?
Optical Illusion: दिखेगा आसान मगर है बड़ा मुश्किल, क्या आपमें है SHEET ढूंढ निकालने का दम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited