IPL 2025 में ऑरेंज कैप जीत सकते हैं ये 5 धाकड़ बल्लेबाज, RCB का हीरा भी शामिल
IPL 2025 Orange Cap winner prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक और धमाकेदार सीजन के लिए मंच सज चुका है और सभी फैंस और टीमें अब केवल 22 मार्च 2025 का इंतजार कर रही हैं जब इस मेगा टूर्नामेंट की धमकेदार शुरुआत होने वाली है। आईपीएल में गेंदबाजों का तो जलवा दिखता ही है लेकिन रनों की जमकर बारिश होती है जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। इसमें कई खिलाड़ी हैं जो कि सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में आगे रहते हैं आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में कौन से वो पांच बल्लेबाज हैं जो कि ऑरेंज कैप जीत सकते हैं।

क्या होती है ऑरेंज कैप?
ऑरेंज कैप आईपीएल का एक बड़ा सम्मान है, जो पूरी टीम को नहीं मिलता, बल्कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को टूर्नामेंट का सबसे शानदार बल्लेबाज भी कहा जा सकता है।

डेविड वॉर्नर ने जीती है सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरैंज कैप जीतने का रिकॉर्ड है। वे 2015, 2017 और 2019 में इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं।

शुभमन गिल
शुभमन गिल धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं। वे 2023 के ऑरेंज कैप विजेता रहे हैं और एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत सकते हैं। गिल इसे जीतने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली
चेज मास्टर विराट कोहली हमेशा आईपीएल में रनों की झड़ी लगा देते हैं। उन्होंने पिछले सीजन ही ऑरेंज कैप जीती थी और वे चैंपियंस ट्रॉफी में जिस लय में हैं ऐसा लगता है कि कोहली एक बार फिर से इस टोपी को अपने सर पर पहनेंगे।

अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा लगातार तेजी से रन बना रहे हैं और टीम इंडिया में आने के बाद उन्होंने लंबी पारियां खेलने का गुण भी सीख लिया है ऐसे में अगर वे क्रीज पर ज्यादा टिकेंगे तो ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार होंगे।

तिलक वर्मा
तिलक वर्मा अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं और वे तेजी से रन बनाते हुए सभी का दिल जीत रहे हैं ऐसे में अगर वे इसी लय को बरकरार रखते हैं तो ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार होंगे।

ट्रेविस हेड
आईसीसी टी20 रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का भी पिछला सीजन काफी अच्छा गया था और उन्होंने 567 रन बनाए थे। ऐसे में वे इस बार भी कमाल करना चाहेंगे और ऑरेंज कैप जीतना चाहेंगे।

खास कारण से हनुमान जी ने धारण किया था पंचमुखी स्वरूप, इस रूप से भक्तों को मिलती है ये खास सीख

सुबह उठते ही शरीर में दिखते हैं किडनी फेलियर के 5 लक्षण, समय से पहचान कर टालें ट्रांसप्लांट का खतरा

पसंदीदा मर्द के लिए आज भी कुवांरी बैठी जीवन काट रही हैं ये हसीनाएं, किसी की ढल गई जवानी तो कोई बन बैठी जोगन

ANUPAMA 7 MAHA TWIST: ख्याति के पैरों में गिड़गिड़ाकर माफी मांगेगा प्रेम, मां-बेटे को घर से बेदखल कर देगा पराग

फिर से मां बनने वाली हैं गौहर खान, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं हसीना

वाराणसी: क्या है वो दुष्कर्म मामला जिसे सुन पीएम मोदी भी हुए विचलित, अफसरों को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

23 दरिंदों ने 6 दिन तक किया गैंगरेप, PM Modi ने वाराणसी पहुंचते ही ली मामले की जानकारी; सख्त कार्रवाई के निर्देश

Mahatma Jyotiba Phule Jayanti Photo: महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर अपनों के साथ शेयर करें ये फोटोज, कोट्स, यहां से भेजें मैसेज

YRKKH Spoiler: अभिरा को सीनियर बनाकर संजय के सिर पर बैठाएगा अरमान, सिर झुकाकर शर्तें मानेंगी दादीसा

Baisakhi 2025 Date: 13 या 14 अप्रैल इस साल कब मनाया जाएगा बैसाखी का त्योहार? जानिए क्या है इसका महत्व
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited