IPL में शतक जड़ने में माहिर हैं ये पांच खिलाड़ी, टॉप पर हैं किंग कोहली

Most Hundreds in IPL History: आईपीएल में हर खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहता है। इसमें कई खिलाड़ियों को सफलता मिलती है और कई खिलाड़ी असफल रह जाते हैं। आईपीएल के नए सीजन के आगाज होने में अभी समय है, लेकिन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

विराट कोहली
01 / 05

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक है। उन्होंने 252 मुकाबले में कुल 8 शतक जड़े हैं। कोहली आईपीएल के टॉप स्कोरर भी हैं। उन्होंने कुल 8004 रन बनाए हैं।

जोस बटलर
02 / 05

जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले जोस बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 107 मैचों में कुल 7 शतक जमाए हैं। बटलर ने आईपीएल में कुल 3582 रन बनाए हैं।

क्रिस गेल
03 / 05

क्रिस गेल

आईपीएल में पांच अलग-अलग टीमों से खेल चुके क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 142 मैचों में कुल 6 शतक जमाए हैं। गेल ने आईपीएल में 4965 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल
04 / 05

शुभमन गिल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 103 मैचों में कुल 4 शतक जमाए है। शुभमन ने आईपीएल में कुल 3216 रन बनाए हैं।

केएल राहुल
05 / 05

केएल राहुल

आईपीएल में पांच अलग-अलग टीमों से खेल चुके केएल राहुल भी शतक जड़ने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 132 मैचों में कुल 4 शतक जमाए हैं। राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं और उन्होंने आईपीएल में कुल 4683 रन बनाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited