टेस्ट में 9 हजारी बने विराट कोहली, ये चुनिंदा भारतीय हैं उनसे आगे

Virat Kohli 9000 test Runs: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 9 हजार रन के आंकड़े को पार कर लिया। विराट इस मुकाम पर पहुंचने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद चौथे भारतीय हैं। विराट इस मुकाम तक पहुंचने में लंबा वक्त लगा। विराट ने करियर के 100वें टेस्ट में 8 हजार रन पूरे किए थे। 9 हजारी बनने के लिए उन्हें 16 टेस्ट और खेलने पड़े। आइए जानते हैं विराट कोहली से टेस्ट में रन बनाने के मामले में अब कौन से भारतीय दिग्गज हैं आगे?

01 / 05
Share

197वीं पारी में बने 9 हजारी

विराट कोहली ने करियर के 116वें टेस्ट की 197वीं पारी में 9 हजार रन पूरे किए। विराट कोहली ने जैसे ही बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में 53 रन के आंकड़े को पार करते ही भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए। विराट ने 70 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 9 हजार रन भी पूरा कर लिए।

02 / 05
Share

तेजी के मामले में चौथे पायदान पर

विराट कोहली सबसे तेजी से टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे करने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों में चौथे पायदान पर हैं। ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। द्रविड़ ने 104, गावस्कर ने 110 और सचिन तेंदुलकर ने करियर के 111वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी। जबकि विराट कोहली को इसके लिए 116 टेस्ट खेलने पड़े।

03 / 05
Share

सबसे आगे हैं सचिन तेंदुलकर

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर हैं। सचिन ने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए जो कि सबसे ज्यादा हैं।

04 / 05
Share

दूसरे पायदान पर हैं द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व कोच और धाकड़ बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। द्रविड़ ने 163 मैच की 284 पारियों में 52.63 के औसत से 13265 रन बनाए हैं।

05 / 05
Share

तीसरे पायदान पर हैं सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। गावस्कर ने 125 टेस्ट की 214 पारियों में 51.12 के औसत से 10,122 रन बनाए हैं।