टी20 मैचों में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी, किंग कोहली टॉप पर

Most Player of the Match awards in T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार चैम्पियन बनी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। इस प्रदर्शन के कारण विराट कोहली ने एक बार फिर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया। आइए जानते हैं कि टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीतने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में।

किंग कोहली टॉप पर
01 / 05

किंग कोहली टॉप पर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वे 125 टी20 मुकाबले में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया। वे टॉप पर है।

दूसरे नंबर पर हैं सूर्या
02 / 05

दूसरे नंबर पर हैं सूर्या

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 68 टी20 मैचों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं।

तीसरे नंबर पर हिटमैन
03 / 05

तीसरे नंबर पर हिटमैन

दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर खिताब पर कब्जा जमाने वाले कप्तान रोहित शर्मा टी20 में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 159 टी20 मैचों में 14 बार प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीत चुके हैं।

चौथे नंबर पर हैं सिकंदर रजा
04 / 05

चौथे नंबर पर हैं सिकंदर रजा

जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 86 टी20 मैचों में 14 बार प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीत चुके हैं।

पांचवें नंबर पर नबी
05 / 05

पांचवें नंबर पर नबी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने 129 टी20 मैचों में 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited