टी20 वर्ल्ड कप के 'रनबाज', टॉप पर किंग कोहली विराट

टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू हो रहा है। इस बार 20 टीम क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना भाग्य आजमा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फटाकट क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाजे के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज में से 2 भारतीय टीम से है जो एक फैंस के लिए गर्व की बात है। आइए जानते हैं टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाए हैं और इस बार भी उन पर नजर होगी।

01 / 05
Share

टॉप पर हैं किंग कोहली

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में किंग कोहली 1,141 रन के साथ टॉप पर हैं। दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता उन्हें टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार करती है। उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप में 319 रन बनाये जो एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा 2016 में 296 रन बनाये।

02 / 05
Share

इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने

1,016 रन बना चुके महेला जयवर्धने अब क्रिकेट से विदा ले चुके हैं। लेकिन वह टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। वह पूर्व चैम्पियन श्रीलंका की सफलता की कुंजी रहे हैं।

03 / 05
Share

तीसरे नंबर पर हैं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल

क्रिस गेल (965 रन) के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। क्रिकेट के इतिहास के सबसे मनोरंजक बल्लेबाजों में से एक गेल टी20 क्रिकेट में सबसे विध्वंसक बल्लेबाज माने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले चुके गेल का टी20 विश्व कप में प्रदर्शन उन्हें दर्शकों का चहेता बनाता है। वह 2012 में वेस्टइंडीज की खिताबी जीत के सबसे बड़े मैट विनर थे।

04 / 05
Share

चौथे नंबर पर हैं हिटमैन

इस सूची में 963 रन के साथ हिटमैन चौथे नंबर पर हैं। उनके पास 1,000 रन पूरा करने का सुनहरा मौका है। बड़ी पारियां खेलने और शीर्ष क्रम को स्थिरता देने की उनकी काबिलियत भारत की सफलता के लिये अहम है। बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी जीतने का उनके पास आखिरी मौका है।

05 / 05
Share

नंबर 5 पर है श्रीलंकाई बल्लेबाज

तिलकरत्ने दिलशान (897 रन) बनाकर इस सूची में 5वें नंबर पर हैं। 2009 विश्व कप में सर्वाधिक 317 रन बनाने वाले दिलशान आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर थे। अब खेल से विदा ले चुके दिलशान श्रीलंका की बल्लेबाजी की धुरी थे।