टी20 वर्ल्ड कप के 'रनबाज', टॉप पर किंग कोहली विराट
टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू हो रहा है। इस बार 20 टीम क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना भाग्य आजमा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फटाकट क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाजे के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज में से 2 भारतीय टीम से है जो एक फैंस के लिए गर्व की बात है। आइए जानते हैं टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाए हैं और इस बार भी उन पर नजर होगी।
टॉप पर हैं किंग कोहली
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में किंग कोहली 1,141 रन के साथ टॉप पर हैं। दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता उन्हें टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार करती है। उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप में 319 रन बनाये जो एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा 2016 में 296 रन बनाये।
इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने
1,016 रन बना चुके महेला जयवर्धने अब क्रिकेट से विदा ले चुके हैं। लेकिन वह टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। वह पूर्व चैम्पियन श्रीलंका की सफलता की कुंजी रहे हैं।
तीसरे नंबर पर हैं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल
क्रिस गेल (965 रन) के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। क्रिकेट के इतिहास के सबसे मनोरंजक बल्लेबाजों में से एक गेल टी20 क्रिकेट में सबसे विध्वंसक बल्लेबाज माने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले चुके गेल का टी20 विश्व कप में प्रदर्शन उन्हें दर्शकों का चहेता बनाता है। वह 2012 में वेस्टइंडीज की खिताबी जीत के सबसे बड़े मैट विनर थे।
चौथे नंबर पर हैं हिटमैन
इस सूची में 963 रन के साथ हिटमैन चौथे नंबर पर हैं। उनके पास 1,000 रन पूरा करने का सुनहरा मौका है। बड़ी पारियां खेलने और शीर्ष क्रम को स्थिरता देने की उनकी काबिलियत भारत की सफलता के लिये अहम है। बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी जीतने का उनके पास आखिरी मौका है।
नंबर 5 पर है श्रीलंकाई बल्लेबाज
तिलकरत्ने दिलशान (897 रन) बनाकर इस सूची में 5वें नंबर पर हैं। 2009 विश्व कप में सर्वाधिक 317 रन बनाने वाले दिलशान आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर थे। अब खेल से विदा ले चुके दिलशान श्रीलंका की बल्लेबाजी की धुरी थे।
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
याद है Bharti Singh का ब्राइडल लहंगा? 7 साल पहले ये अतरंगी प्रिंट पहन गोलू-मोलू दुल्हन बनी थीं हर्ष की महबूबा, देखें Wedding Album
Keerthy Suresh-Antony Thattil wedding: 15 साल के प्यार संग कीर्ति सुरेश ने रचाई शादी, ऊपर से नीचे तक सोने के जेवर से लदी दिखीं एक्ट्रेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited