300 वनडे मैचों के बाद विराट कोहली या फिर सचिन तेंदुलकर किसने बनाए हैं ज्यादा रन

​Virat Kohli vs Sachin Tendulkar after 300 ODI Matches: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला चेज मास्टर विराट कोहली के लिए बेहद खास है। ये उनका वनडे में 300वां मैच है। उनसे पहले एमएस धोनी समेत कई खिलाड़ी इस खास उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। विराट कोहली की हमेशा तुलना उनके दिग्गज सचिन तेंदुलकर से होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसके बाद दोनों टीमों के आंकड़ों में कितना अंतर है।


300वें मैच में बनाए इतने रन
01 / 05

300वें मैच में बनाए इतने रन

विराट कोहली अपने 300वे वनडे मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। वे केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनके विकेट में ग्लेन फिलिप्स ने खास योगदान दिया है जिन्होंने शानदार कैच लपका है।

सचिन तेंदुलकर ने बनाए इतने रन
02 / 05

सचिन तेंदुलकर ने बनाए इतने रन

300 वनडे मैच खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 291 पारियों में 11,544 रन बनाए थे।

विराट कोहली ने बनाए इतने रन
03 / 05

विराट कोहली ने बनाए इतने रन

विराट कोहली ने अपने 300 वनडे मैचों के बाद 288 पारियों में 14,096 रन बनाए हैं।

शतकों के मामले में कोहली आगे
04 / 05

शतकों के मामले में कोहली आगे

सचिन तेंदुलकर ने 300 वनडे मैचों के बाद 51 शतक जड़ दिए हैं वहीं सचिन तेंदुलकर केवल 33 शतक ही जड़ पाए थे।

विदेशों में भी कोहली का एवरेज ज्यादा
05 / 05

विदेशों में भी कोहली का एवरेज ज्यादा

300 वनडे मैचों में कोहली ने 121 मैच बाहर खेले हैं इस दौरान उन्होंने 54.48 की एवरेज से 5394 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर ने 90 मैच बाहर खेले हैं जिसमें से उन्होंने 2813 रन बनाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited