विराट कोहली कब लेंगे रिटायरमेंट, वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर को बताया

When Will Virat Kohli Retire: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय अपने करियर में उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुजर रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में 72 रनों की एक पारी जरूर खेली लेकिन अब भी वो अपने स्तर के हिसाब से बड़ी पारी से काफी लंबे समय से दूर हैं। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के बीच हुई एक चर्चा के दौरान वीरू ने बताया कि विराट का करियर और कितना खिंचने वाला है।

01 / 06
Share

कोहली का संन्यास कब

विराट कोहली अभी भी कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने के करीब हैं, वो फिट भी हैं लेकिन अब उनके भविष्य को लेकर बातें होना शुरू हो गई हैं। ऐसी ही एक चर्चा हुई भारत और पाकिस्तान के दो पूर्व दिग्गजों वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के बीच जिसमें सहवाग ने विराट के करियर पर बड़ी बात कही है।

02 / 06
Share

बल्लेबाजी के किंग कोहली

विराट कोहली इस दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ व सबसे सफल बल्लेबाज हैं, हालांकि पिछले काफी समय से वो पिच पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। कोहली लंबे समय से बड़ी टीमों के खिलाफ बड़ी पारी के लिए तरस रहे हैं और फैंस भी उत्सुक हैं कि कब वो पहले की तरह फिर से शतकों की झड़ी लगाएंगे।

03 / 06
Share

आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक कब आया

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ देखने को मिला था। जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनका आखिरी शतक उससे भी पहले जुलाई 2023 में आया था।

04 / 06
Share

शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग की चर्चा

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के यू-ट्यूब चैनल पर सबसे ताजा वीडियो में गेस्ट थे भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग। भारत और पाकिस्तान के इन दो पूर्व धाकड़ खिलाड़ियों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें विराट कोहली पर भी एक सवाल था।

05 / 06
Share

कब तक खेलेंगे विराट कोहली

शोएब अख्तर ने इस चर्चा के दौरान वीरेंद्र सहवाग से विराट कोहली के भविष्य पर सवाल पूछा। इस पर सहवाग ने कहा- वो खेलेंगे 40 साल तक, उसके बाद जब चाहेंगे रिटायर होंगे। एक दौर चल रहा है जिससे उनको गुजरना होगा, जल्द ही वो कमबैक करेंगे और आपको रन बनाते दिखेंगे।

06 / 06
Share

बाबर आजम को सहवाग की सलाह

जब अख्तर ने वीरू से पाकिस्तानी टीम से हाल में बाहर किए गए बाबर आजम पर सलाह मांगी तो उस पर सहवाग बोले- जब खराब दौर आता है बल्लेबाज का तो मानसिकता पर काफी असर पड़ता है। कप्तानी छोड़ने के बाद उनके ऊपर रनों का और दबाव था इसलिए ये दौर देखने को मिल रहा है। सब कुछ मानसिक है, उन्हें इससे पार पाना होगा।