Test की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, टॉप पर है ये खिलाड़ी

IND vs BAN, Most runs in an innings in Test: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया उतरने को तैयार है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमें 2022 के बाद पहली बार टेस्ट मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।

01 / 05
Share

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 26 मार्च 2008 को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने 304 गेंदों पर 319 रन बनाए थे।

02 / 05
Share

करुण नायर

भारतीय टीम के करुण नायर ने भी टेस्ट में बड़ी पारी खेली है। उन्होंने 16 दिसंबर 2016 को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने 381 गेंदों पर 303 रन की नाबाद पारी खेली थी।

03 / 05
Share

वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण भी टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में माहिर रहे हैं। उन्होंने 11 मार्च 2001 को कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने 452 गेंदों पर 281 रन बनाए थे।

04 / 05
Share

राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और टीम इंडिया के दिग्गज राहुल द्रविड़ भी टेस्ट फॉर्मेट में बड़ी पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 13 अप्रैल 2004 को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने 495 गेंदों पर 270 रन बनाए थे।

05 / 05
Share

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट में बड़ी पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 10 अक्टूबर 2019 को पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने 336 गेंदों पर 254 रन की नाबाद पारी खेली थी।