गंभीर की जगह ये दिग्गज बन सकता है टेस्ट टीम का नया हेड कोच
VVS Laxman: भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से सूपड़ा साफ होने के बाद गौतम गंभीर के अंतरराष्ट्रीय कोचिंग करियर पर शुरू होते ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं। श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में 0-2 के अंतर से हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों की स्पिनर्स के खिलाफ कमजोरी उजागर हुई थी जिसमें समय रहते सुधार नहीं किया गया और टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज कीवी स्पिनर्स के सामना नहीं कर पाए और टीम इंडिया के दामन पर एक बदनुमा दाग लग गया जो बीसीसीआई को कतई रास नहीं आ रहा है।
टेस्ट टीम के कोच पद से हटाए जाने की है चर्चा
ऐसे में गौतम गंभीर के दो टेस्ट सीरीज बाद ही टेस्ट टीम के कोच के पद से हटाए जाने की चर्चा जोरों से हो रही है। गंभीर के हेड कोच रहते भारतीय टीम ने पाकिस्तान को उसके घर पर 2-0 से रौंदकर भारत आई बांग्लादेश की टीम को रौंद दिया। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करके भारत दौरे पर आई कीवी टीम के सामने टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए और 0-3 के अंतर से सीरीज गंवा दी।
लक्ष्मण बन सकते हैं नए कोच
टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम का हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया जा सकता है। लक्ष्मण वर्तमान ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के हेड हैं। टीम इंडिया के मेन सपोर्ट स्टाफ को आराम दिए जाने की स्थिति में वीवीएस टीम के कोच की भूमिका में नजर आते हैं। ऐसे में वो नए हेड कोच बनने के लिए सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है अग्नि परीक्षा
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई गौतम गंभीर को केवल व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए टीम का हेड कोच बनाए रखेगी। गंभीर को टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबीलियत साबित करने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्ऱ़ॉफी की मोहलत दी गई है। अगर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही तो गंभीर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और टेस्ट टीम के कोच का पद उनके हाथ से निकल जाएगा।
बीसीसीआई ने बना लिया है मन
बीसीसीआई ने लक्ष्मण को टेस्ट टीम का हेड कोच बनाने का मन बना लिया है। गंभीर के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को फॉर्म से जूझ रही टीम के साथ सीरीज जीतने का लक्ष्य है जो कि नामुमकिन सा है। ऐसे में एक तरह से कहें तो गंभीर की टेस्ट टीम से छुट्टी तकरीबन तय हो गई है। इसका ऐलान ऑस्ट्रेलिया दौरे के समाप्त होने के बाद किया जाएगा।
गंभीर का बतौर कोच रिपोर्ट कार्ड
गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद टीम को श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में जीत मिली वहीं वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। ये हार भारतीय टीम को 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मिली। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट और तीन मैच की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद भारतीय टीम को कीवी टीम के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 0-3 से मुंह की खानी पड़ी। गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम ने खेले 6 टी20 में से 6 में जीत दर्ज की है। वहीं दो वनडे मैचो में से 2 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि पांच टेस्ट में से 2 में जीत और तीन में हार टीम इंडिया को मिली है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
साथ आएंगे पांड्या ब्रदर्स, इस टीम के लिए भरेंगे दम
स्विंग के सुल्तान ने लगा दी मुहर, ये है दुनिया का बेस्ट गेंदबाज
दूसरी बार प्रेगनेंट हुईं सना खान.. बेबी और शादी के पहले लगती थीं ऐसी, यूं बदल लिया पूरा लुक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited