RCB की वजह से 10 करोड़ का खिलाड़ी बिका 1.5 करोड़ में, छोड़ा दिया IPL
Wanindu Hasaranga IPL Stats story: भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर चोट के चलते बाहर हो गए हैं। हसरंगा दुनियाभर की लीग में खेलते हैं और हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। उनका आईपीएल से जुड़ा एक किस्सा है जो कि हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें मुख्य किरदार आरसीबी का भी माना जाता है।
आरसीबी ने पिछले ऑक्शन से पहले किया था बड़ा बदलाव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में उतरी थी तो उन्होंने टीम में कई बड़े बदलाव किए थे। इसमें उन्होंने कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज किया था। इसमें श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भी शामिल थे जिसे सुनकर हर कोई हैरान था।
आरसीबी में हसरंगा को मिलती थी इतनी सैलरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से खेलते हुए हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपए मिलते थे। उन्होंने टीम के लिए दो सीजन खेले।
आईपीएल 2024 ऑक्शन में हैदराबाद ने खरीदा
ऑक्शन से पहले रिलीज करने के बाद हसरंगा एक बार फिर से निलामी में उतरे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने केवल 1.5 करोड़ रुपए में उनकी बेस प्राइज पर खरीदा।
आईपीएल 2024 में नहीं लिया भाग
वानिंग हसरंगा ने आईपीएल का शुरुआत से ठीक पहले इस सीजन से बाहर होने का फैसला किया। उन्होंने इसके पीछे चोट को वजह बताया जिससे वे अभी तक ऊबर नहीं पाए थे। उनकी तरफ से ये भी बयान आया कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से वे बाहर हो रहे हैं।
क्या कम पैसों के चलते बाहर हुए हसरंगा
हसरंगा के आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया और कई एक्सपर्ट्स द्वारा दावा किया गया था कि हसरंगा इसीलिए नहीं खेल रहे क्योंकि उन्हें कम पैसे मिल रहे हैं। हालांकि हसरंगा के मैनेजर ने इसी नकार दिया था।
आईपीएल 2025 से पहले बाहर होना तय
वानिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद रिलीज कर सकती है। ऐसे में वे एक बार फिर से आईपीएल ऑक्शन में दिख सकते हैं।
Mahakumbh Mela 2025: ये हैं महाकुंभ मेला की सबसे खूबसूरत साध्वी, पहले करती थीं ये काम, जानें क्यों बनी चर्चा का विषय
राहा का हेयरबैंड लगाकर पक्के Pookie बने पापा रणबीर, गिरती पड़ती रहीं बेटी तो यूं मक्खन सा पिघला दिल, ऐसे उठाए लाडली के नखरे
जनवरी के महीने में मंगल चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की किस्मत करेगी कमाल
गौतम गंभीर ने भारत को दिए ऐसे नतीजे, देखकर कहेंगे यही कोच मिला था
कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited