करारी हार के बाद अशीष नेहरा ने गौतम गंभीर की लगा दी क्लास

​Ashish Nehra Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद आलोचना से खुद कोच गौतम गंभीर भी अपने आप को बचा नहीं पाए हैं। उनके पूर्व साथी अशीष नेहरा ने भी अब सवाल खड़े कर दिए हैं।


गंभीर को कोच के रूप में मिली पहली हार
01 / 06

गंभीर को कोच के रूप में मिली पहली हार

​गौतम गंभीर हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने हैं। उनकी कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि वनडे में ऐसा हाल नहीं है। टीम का पहला मैच टाई रहा और दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा।​

भारत को ऐसे मिली हार
02 / 06

भारत को ऐसे मिली हार

​मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 240 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐसे में भारत को जीत के लिए 241 रन बनाने थे जिसका पीछा करते हुए टीम बिखर गई और केवल 208 रन ही बना पाई।​

अशीष नेहरा ने गंभीर की चाल पर उठाए सवाल
03 / 06

अशीष नेहरा ने गंभीर की चाल पर उठाए सवाल

हार के बाद अशीष नेहरा ने हेड कोच गंभीर की इस सीरीज के लिए रोहित-कोहली को बुलाने की चाल पर सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक इन दोनों दिग्गजों की जगह युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए था।​

गंभीर कोई विदेशी कोच नहीं है
04 / 06

गंभीर कोई विदेशी कोच नहीं है

नेहरा ने सोनी स्पोर्ट्स पर मैच के बाद कहा कि “मुझे पता है कि गंभीर एक नए कोच हैं और वह अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह उन दोनों को नहीं जानते हैं। वह कोई विदेशी कोच नहीं है जो कोहली और रोहित के साथ अपना समीकरण सही करना चाहता हो।'​

गंभीर के कहने पर रोहित-कोहली माने
05 / 06

गंभीर के कहने पर रोहित-कोहली माने

​बता दें कि इस सीरीज में रोहित-कोहली का खेलना तय नहीं था। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो गौतम गंभीर ने ही दोनों से आग्रह किया जिसपर दोनों दिग्गज खेलने के लिए तैयार हो गए।​

रोहित कोहली का ऐसा रहा प्रदर्शन
06 / 06

रोहित कोहली का ऐसा रहा प्रदर्शन

इस सीरीज में जहां रोहित शर्मा शानदार लय में दिख रहे हैं और इकलौते खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जो कि श्रीलंका के खिलाफ अटैक कर पा रहे हो। लेकिन विराट का अभी तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वे दोनों ही मैचों में 30 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited