टी20 में जडेजा की जगह ले सकता है ये युवा ऑलराउंडर

India vs Zimbabwe, Who can replace Ravindra Jadeja: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा। इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों पर रहेगी। इस बीच, टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक किसी एक खिलाड़ी के नाम पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन तमिलनाडु के इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे चल रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम के सदस्य थे जडेजा
01 / 05

टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम के सदस्य थे जडेजा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में मात देकर जीत हासिल की थी और खिताब अपने नाम किया था। टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम में शामिल थे।

कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जडेजा
02 / 05

कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंड रवींद्र जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप उतना खास नहीं रहा था। वह बल्ला और गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ एक विकेट चटका पाए और 35 रन बनाए थे।

चैम्पियन बनने के बाद लिया संन्यास
03 / 05

चैम्पियन बनने के बाद लिया संन्यास

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने के एक दिन बाद रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।

इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे
04 / 05

इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे

रवींद्र जडेजा को रिप्लेस करने की लिस्ट में कई खिलाड़ियों का नाम चल रहा है। लेकिन तमिलनाडु के वॉशिंटन सुंदर का सबसे आगे है।

टी20 में चटका चुके हैं 40 विकेट
05 / 05

टी20 में चटका चुके हैं 40 विकेट

2017 में टी20 में डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर टीम के लिए लिए 46 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 40 विकेट के साथ 134 रन बनाए हैं। वहीं, जिम्बाब्वे दौरे पर बल्लेबाजी करने का उतना मौका नहीं मिला, लेकिन तीन मैचों में 6 विकेट चटकाए चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited