टी20 में जडेजा की जगह ले सकता है ये युवा ऑलराउंडर

India vs Zimbabwe, Who can replace Ravindra Jadeja: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा। इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों पर रहेगी। इस बीच, टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक किसी एक खिलाड़ी के नाम पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन तमिलनाडु के इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे चल रहा है।

01 / 05
Share

टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम के सदस्य थे जडेजा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में मात देकर जीत हासिल की थी और खिताब अपने नाम किया था। टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम में शामिल थे।

02 / 05
Share

कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंड रवींद्र जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप उतना खास नहीं रहा था। वह बल्ला और गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ एक विकेट चटका पाए और 35 रन बनाए थे।

03 / 05
Share

चैम्पियन बनने के बाद लिया संन्यास

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने के एक दिन बाद रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।

04 / 05
Share

इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे

रवींद्र जडेजा को रिप्लेस करने की लिस्ट में कई खिलाड़ियों का नाम चल रहा है। लेकिन तमिलनाडु के वॉशिंटन सुंदर का सबसे आगे है।

05 / 05
Share

टी20 में चटका चुके हैं 40 विकेट

2017 में टी20 में डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर टीम के लिए लिए 46 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 40 विकेट के साथ 134 रन बनाए हैं। वहीं, जिम्बाब्वे दौरे पर बल्लेबाजी करने का उतना मौका नहीं मिला, लेकिन तीन मैचों में 6 विकेट चटकाए चुके हैं।