पुणे में वाशिंगटन का सुंदर रिकॉर्ड, पहली बार किया कारनामा

पुणे टेस्ट में टीम इंडिया भले संघर्ष कर रही हो, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का दिल और भरोसा दोनों जीता है। यही कारण है कि अश्विन और जडेजा जैसे महारथी होते हुए भी वाशिंगटन सुंदर ने पुणे टेस्ट में इतिहास रच दिया।

01 / 05
Share

पुणे में चमके वाशिंगटन

बेंगलुरु टेस्ट में जब टीम इंडिया को हार मिली तो टीम मैनेजमेंट ने वाशिंगटन सुंदर को याद किया। सुंदर ने उन्हें अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया और पहली पारी में 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया।

02 / 05
Share

पहली बार लिया 5 विकेट

वाशिंगटन सुंदर के लिए पुणे टेस्ट हमेशा के लिए यादगार हो गया। पहली पारी में उन्होंने 23.1 ओवर में केवल 59 रन खर्चे और 7 विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पहला 5 विकेट हॉल था।

03 / 05
Share

दूसरी पारी में नहीं रुके सुंदर

सुंदर ने पहली पारी में जहां गेंदबाजी खत्म की थी दूसरी पारी में वहीं से शुरू की। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को पहला झटका सुंदर ने दिया। दूसरी पार में 16 ओवर तक की गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए।

04 / 05
Share

सुंदर ने रचा इतिहास

सुंदर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 विकेट सहित टेस्ट में पहली बार 10 विकेट हासिल किए। उन्होंने यह कारनामा अपने 5वें टेस्ट में किया।

05 / 05
Share

बैटिंग में दिखा दम

सुंदर ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी दम दिखाया और मुश्किल परिस्थिति में 18 रन की नाबाद पारी खेली। टेस्ट में उनके नाम 17 विकेट हो गए हैं जिसमें से 11 विकेट इसी मैच से आए हैं।