वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के टॉप-5 गेंदबाजी प्रदर्शन

ICC World Test Championship 2023-25 Top Five Best Bowling Figure: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। इसमें शामिल नौ टीमों में से अधिकांश टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त हैं। WTC के अधिकांश मैच एशियाई सरजमीं पर खेले जा रहे हैं जिसमें स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल रहा है। ऐसे में दो सप्ताह के अंतराल में तीसरे चक्र के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इसमें पुणे टेस्ट की पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर और मिचेल सेंटनर के गेंदबाजी प्रदर्शन भी शामिल हैं। आइए नजर डालते हैं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के तीसरे चक्र के टॉप-5 गेंदबाजी प्रदर्शन पर।

01 / 05
Share

नोमान अली-8/46

पाकिस्तान को मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर नोमान अली ने चौथी पारी में 16.3 ओवर में 8 विकेट अपने नाम किए थे। ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खबर लिखे जाने तक का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

02 / 05
Share

गस एटकिंसन-7/45

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले अपने डेब्यू टेस्ट में 12 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट मैच की पहली पारी में चटकाए थे। उनका ये प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

03 / 05
Share

मिचेल सेंटनर-7/53

न्यूजीलैंड के बांए हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने भारत के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए और भारतीय टीम को 156 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका अदा की। यह सेंटनर के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस प्रदर्शन के साथ सेंटनर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

04 / 05
Share

वॉशिंगटन सुंदर-7/59

भारत के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने तीन साल लंबे अंतराल के बाद पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए। ये उनके टेस्ट करियर का भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। सुंदर इस प्रदर्शन के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।

05 / 05
Share

टॉम हार्टले- 7/62

इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में पांचवें पायदान पर काबिज हैं। उन्होंने हैदराबाद में भारतीय टीम के खिलाफ 62 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।