वसीम अकरम ने कर दी भविष्यवाणी, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का नया GOAT

Wasim Akram predicts, GOAT Player In World Cricket: हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वे मैदान पर आए और अपनी टीम के लिए तोबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अहम रोल निभाए। दुनिया में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से परचम लहराया है। इस बीच, पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने दुनिया के अगले ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को लेकर भाविष्यवाणी की। उन्होंने युवा बल्लेबाज का नाम लेकर सभी को चौंका दिया। आइए जानते हैं कि उनका कैसा इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा था।

अगला GOAT कौन होगा
01 / 05

अगला GOAT कौन होगा

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने भारत के युवा बल्लेबाज का नाम लिया और कहा कि वे ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम खिलाड़ी बन सकते हैं।

गिल हो सकते हैं अगले GOAT
02 / 05

गिल हो सकते हैं अगले GOAT

वसीम अकरम ने बताया कि भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अगले ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि गिल वर्ल्ड क्रिकेट के सुपरस्टार हैं।

गिल ने 2019 में किया था डेब्यू
03 / 05

गिल ने 2019 में किया था डेब्यू

24 साल के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मैच 31 जनवरी 2019 को वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

खेल चुके हैं 93 इंटरनेशनल मैच
04 / 05

खेल चुके हैं 93 इंटरनेशनल मैच

भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल अभी तक कुल 93 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 47 वनडे मैच खेले हैं, जबकि 25 टेस्ट और 21 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 4398 रन बनाए हैं।

10 से अधिक शतक हैं गिल के नाम
05 / 05

10 से अधिक शतक हैं गिल के नाम

शुभमन गिल का बल्ला मैदान पर जमकर चलता है। उन्होंने अभी तक तीनों फॉर्मेट में कुल 11 शतक और 22 अर्धशतक जड़ चुके हैं। गिल ने वनडे में 6 शतक जड़े हैं। इसी तरह टेस्ट में 4 और टी20 में एक शतक जड़ चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited