कौन है 11 भाई और 4 बहन वाला पाकिस्तानी क्रिकेटर जिस पर मैच के दौरान हुई चर्चा
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए पहले वनडे में मोहम्मद रिजवान की टीम को हार तो मिली, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के एक क्रिकेटर की खूब चर्चा हुई है।
डेब्यू पर फेल 11 भाई और 4 बहन वाला क्रिकेटर
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर शतक लगाने वाला पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान गुलाम का वनडे डेब्यू फीका रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वह केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन चर्चा उनके प्रदर्शन से ज्यादा उनकी फैमिली पर खूब हुई।
वसीम अकरम ने खोला राज
मैच के दौरान जब कामरान बल्लेबाजी कर रहे थे तो वसीम अकरम ने उनके परिवार को लेकर कॉमेंट किया और कहा कि वह 11 भाई और 4 बहन वाले बड़े परिवार से आते हैं। इस बहस ने जल्द ही अजीबोगरीब स्थिति बन गई।
फैमिली बहस में कूदे वॉन और गिलक्रिस्ट
वसीम अकरम की इस टिप्पणी पर फौरन एडम गिलक्रिस्ट और वॉन ने प्रतिक्रिया दी। वॉन बोले 16 लोगों का परिवार। भाई-बहनों में उम्र का अंतर कितना है? जल्द ही इस बहस ने अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई और उन्होंने किसी और दिशा में इसे मोड़ दिया।
गुलाम ने की थी धमाकेदार शुरुआत
वनडे में भले ही गुलाम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत की थी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने 118 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्हें बाबर आजम की जगह टीम में मौका मिला था।
खैबर पख्तूनख्वा में जन्म
कामरान गुलाम का जन्म 10 अक्टूबर 1995 को खैबर पख्तूनख्वा में हुआ। वह इस्लामाबाद यूनाईटेड, लाहौर कलंदर और पाकिस्तान के अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited