ऑस्ट्रेलिया में बिल्ली के बाल कटाने के चुकाए इतने डॉलर, वसीम अकरम की जेब ढीली हुई

Wasim Akram On His Cat Hair Cut: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज के दौरान वो कमेंट्री कर रहे हैं। वैसे वो देश उनका ससुराल भी है। कमेंट्री के दौरान वसीम अकरम ने एक चौंकाने वाला किस्सा बताया कि जब ऑस्ट्रेलिया में वो अपनी पालतू बिल्ली के बाल कटवाने के लिए गए तो उनके होश उड़ गए। उनसे इतने डॉलर लिए गए कि वो हैरान रह गए। अकरम ने इसका बिल दिखाते हुए ये भी बताया कि इतना खर्च किस वजह से हुआ।

01 / 06
Share

वसीम अकरम के होश उड़े

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम इन दिनों अपने ससुराल में हैं जहां वो ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे हैं। इस बीच उनको वहां अपनी बिल्ली के बाल कटाना बेहद महंगा पड़ गया। आप भी जानिए कि उन्होंने कितने डॉलर खर्च करने पड़े।

02 / 06
Share

ससुराल में अकरम

वसीम अकरम की 42 वर्षीय पत्नी शनेरा अकरम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर से हैं। दोनों की शादी 2013 में हुई थी। उसके बाद से वो अधिकतर समय पाकिस्तान में रहती हैं और द अकरम फाउंडेशन के लिए समाजसेवा का कार्य करती हैं।

03 / 06
Share

कमेंट्री के दौरान बताया दिलचस्प किस्सा

वसीम अकरम आजकल ऑस्ट्रेलिया में चल रही पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं। कमेंट्री के दौरान उन्होंने वहां मौजूद अपने साथी कमेंटेटरों को एक दिलचस्प किस्सा सुनाया जिसने सभी को हैरान कर दिया।

04 / 06
Share

बिल्ली के बाल कटाना पड़ा महंगा

पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने बताया कि वो यहां अपनी बिल्ली के बाल कटाने गए तो इसके लिए उनको तकरीबन 1000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (तकरीबन 50 हजार रुपये) खर्च करने पड़ गए।

05 / 06
Share

इतना बड़ा बिल कैसे बना

अकरम ने साथी कमेंटेटरों को बिल्ली के बाल कटवाने का बिल भी दिखाया। इसमें 5000 रुपये बिल्ली के मेडिकल चेकअप के लिए लगे, फिर 16000 रुपये का एनेसथीसिया देकर बिल्ली को बेहोश किया गया और उसके बाद 2000 रुपये बाल कटवाने के लगे। यही नहीं, बिल्ली के होश में आने के बाद देखभाल के लिए 6000 रुपये और कार्डियो टेस्ट के लिए 13000 रुपये भी चुकाने पड़े।

06 / 06
Share

पाकिस्तान में इतनी बिल्लियां बाल कटवा लेतीं

अकरम ने ये भी कहा कि इतनी रकम में पाकिस्तान में 200 बिल्लियों के बाल कट सकते थे। बेशक बिल्ली ने अकरम की जेब ढीली कर दी हो, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने 2002 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 2-1 से वनडे सीरीज जीतकर उनको थोड़ी खुशी जरूर दी है।