वसीम अकरम से 17 साल छोटी हैं उनकी पत्नी
वसीम अकरम पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज में से एक हैं। स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर अकरम ने दो शादी की है। इन दिनों बतौर कामेंटेटर टी20 वर्ल्ड कप में कांमेंट्री कर रहे अकरम के बारे में एक बात शायद आपका नहीं पता होगी। दरअसल अकरम की पत्नी शनायरा थॉम्सन उनसे उम्र में बहुत छोटी हैं। यह अकमर की दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी का निधन साल 2009 में हो गया था जिनका नाम हुमा मुफ्ती था।
अकरम से 17 साल छोटी है शनायरा
यह वसीम अकरम की दूसरी पत्नी शनायरा थॉम्सन हैं जो उम्र में उनसे 17 साल छोटी हैं। दोनों की मुलाकात पहली बार साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया में हुई। दोनों एक पार्टी में मिले थे। दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया।
2013 में अकरम ने की दूसरी शादी
शनायरा को 3 साल तक डेट करने के बाद आखिरकार साल 2013 में दोनों एक दूसरे के हो गए। एक साल बाद ही शनायरा ने बेटी को जन्म दिया और पत्नी की मौत से बिखर चुके अकरम की गाड़ी दोबारा पटरी पर लौट आई।
अकरम से काफी छोटी हैं शनायरा
अकरम की दूसरी पत्नी शनायरा उनसे उम्र में 17 साल छोटी हैं। शनायरा का जन्म 20 मार्च 1982 को हुआ है जबकि वसीम अकरम का जन्म 3 जून 1966 को हुआ था। दोनों की उम्र में लगभग 17 साल का अंतर है।
सोशल वर्कर हैं शनायरा
शनायरा अकमर सोशल वर्कर हैं और वह अकमर फाउंडेशन के माध्यम से समाज की सेवा करती हैं। इससे पहले वह फैशन डिजाइनिंग करती थी। उन्होंने पीआर में भी काम किया है।
वॉर्न के परिवार से है नाता
शनायरा थॉम्सन का नाता शेन वॉर्न के परिवार से है। तीन बहनों में से एक शनायरा का नाता द ग्रेट शेन वॉर्न के परिवार से है।
पैरेलल दुनिया में चाय पर चर्चा कर रहे पीएम मोदी और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल
दिन-रात बस IPS का ख्वाब, शाम्भवी ने दो बार UPSC क्रैक कर रचा इतिहास
ठंड के मारे छूट रही कंपकंपी, दूसरों से ज्यादा लग रही ठंड तो हो सकती है इस विटामिन की कमी, ऐसे करें चुटकियों में दूर
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के दावेदार बने ये 7 कंटेस्टेंट्स, अविनाश मिश्रा की गद्दी छीनने के लिए खोलेंगे मोर्चा
ये हैं बॉलीवुड के रॉयल दामाद, जिन्होंने राजघराने की बेटी से शादी की और जोड़ लाए सात पुश्तों का सामान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited