वसीम अकरम से 17 साल छोटी हैं उनकी पत्नी

वसीम अकरम पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज में से एक हैं। स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर अकरम ने दो शादी की है। इन दिनों बतौर कामेंटेटर टी20 वर्ल्ड कप में कांमेंट्री कर रहे अकरम के बारे में एक बात शायद आपका नहीं पता होगी। दरअसल अकरम की पत्नी शनायरा थॉम्सन उनसे उम्र में बहुत छोटी हैं। यह अकमर की दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी का निधन साल 2009 में हो गया था जिनका नाम हुमा मुफ्ती था।

01 / 05
Share

अकरम से 17 साल छोटी है शनायरा

यह वसीम अकरम की दूसरी पत्नी शनायरा थॉम्सन हैं जो उम्र में उनसे 17 साल छोटी हैं। दोनों की मुलाकात पहली बार साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया में हुई। दोनों एक पार्टी में मिले थे। दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया।

02 / 05
Share

2013 में अकरम ने की दूसरी शादी

शनायरा को 3 साल तक डेट करने के बाद आखिरकार साल 2013 में दोनों एक दूसरे के हो गए। एक साल बाद ही शनायरा ने बेटी को जन्म दिया और पत्नी की मौत से बिखर चुके अकरम की गाड़ी दोबारा पटरी पर लौट आई।

03 / 05
Share

अकरम से काफी छोटी हैं शनायरा

अकरम की दूसरी पत्नी शनायरा उनसे उम्र में 17 साल छोटी हैं। शनायरा का जन्म 20 मार्च 1982 को हुआ है जबकि वसीम अकरम का जन्म 3 जून 1966 को हुआ था। दोनों की उम्र में लगभग 17 साल का अंतर है।

04 / 05
Share

सोशल वर्कर हैं शनायरा

शनायरा अकमर सोशल वर्कर हैं और वह अकमर फाउंडेशन के माध्यम से समाज की सेवा करती हैं। इससे पहले वह फैशन डिजाइनिंग करती थी। उन्होंने पीआर में भी काम किया है।

05 / 05
Share

वॉर्न के परिवार से है नाता

शनायरा थॉम्सन का नाता शेन वॉर्न के परिवार से है। तीन बहनों में से एक शनायरा का नाता द ग्रेट शेन वॉर्न के परिवार से है।