अफगानिस्तान की ये जबरा फैन करती हैं टीम इंडिया का फुल सपोर्ट
Team India in T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद अफगानिस्तान की मिस्ट्री गर्ल एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया। यह पहला मौका नहीं है, जब मिस्ट्री गर्ल ने टीम इंडिया का सपोर्ट किया है। इससे पहले भी वे टीम इंडिया का फुल सपोर्ट कर चुकी हैं। आइए जानते हैं कि कौन है अफगानी गर्ल।
टीम इंडिया पहुंची सेमीफाइनल में
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया अजेय रही है। सिर्फ एक मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।
टीम इंडिया का करती हैं फुल सपोर्ट
अफगानिस्तान की वाजमा अयूबी टीम इंडिया का फुल सपोर्ट करती हैं। वे कई बार टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम तक पहुंची हैं।
रोहित की पारी से हुई गदगद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली थी। रोहित की इस पारी को देखकर वाजमा अयूबी गदगद हो गई थीं।
रोहित की पारी से हुई गदगद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली थी। रोहित की इस पारी को देखकर वाजमा अयूबी गदगद हो गई थीं।
अपनी टीम का भी करती हैं फल सपोर्ट
अफगानिस्तान की मिस्ट्री गर्ल वाजमा अयूबी टीम इंडिया का सपोर्ट करने के साथ अपने देश की टीम का भी फुल सपोर्ट करती हैं। अफगान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी उन्होंने बधाई दी।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited