सलमान बट्ट ने की बाबर आजम की गजब बेइज्जती

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे सलमान बट्ट ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है। पाकिस्तान के क्रिकेट गलियारों में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 के अतंर से करारी हार के बाद हलचल मची हुई है। बाबर आजम को सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। ऐसे में सलमान बट्ट ने बाबर आजम की फेबुलस फोर प्लेयर्स से तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है।

फेब-4 के बराबर नहीं हैं बाबर
01 / 05

फेब-4 के बराबर नहीं हैं बाबर

सलमान बट्ट ने कहा है कि बाबर आजम विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की बराबरी पर नहीं है।

हमने कभी नहीं कहा बाबर को किंग
02 / 05

हमने कभी नहीं कहा बाबर को किंग

सलमान बट्ट ने कहा, हमने कभी नहीं कहा कि बाबर किंग हैं। लेकिन वो वर्तमान में पाकिस्तान के सबसे बड़े प्लेयर हैं।

20 महीने से टेस्ट में खामोश है बल्ला
03 / 05

20 महीने से टेस्ट में खामोश है बल्ला

बाबर आजम पिछले 9 टेस्ट की 15 पारियों में बुरी तरह नाकाम रहे हैं और एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं। पिछले 20 महीने में टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन रहा है।

विराट रूटविलियमसन मचा रहे धमाल
04 / 05

विराट, रूट,विलियमसन मचा रहे धमाल

फेब-4 में शामिल विराट, रूट, स्मिथ और विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। रूट ने तो पिछले साढ़े तीन साल में 17 टेस्ट शतक जड़ दिए हैं। जबकि बाबर ने 8 साल के करियर में कुल 9 शतक जड़े हैं।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों में भी हैं सबसे पीछे
05 / 05

पाकिस्तानी बल्लेबाजों में भी हैं सबसे पीछे

पाकिस्तानी बल्लेबाजों में भी टेस्ट शतकों और रनों के मामले में बाबर फिलहाल बहुत पीछे हैं। 54 टेस्ट मैच 98 पारियों में 44.51 के औसत से 3962 रन बना सके हैं। जिसमें 9 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।पाकिस्तानी बल्लेबाजो में बाबर 12वें पायदान पर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited