रसेल की तूफान से 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में T20I जीता वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल जिन्होंने लंबे वक्त बाद अर्धशतकीय विस्फोटक पार खेली। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने में कामयाब रही है।

01 / 05
Share

11 साल बाद वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया में टी20 जीत

वेस्टइंडीज ने तीसरा टी20 मुकाबला 37 रन से जीत लिया। वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जीत के लिए 11 साल का इंतजार करना पड़ा।

02 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया की पारी 183 पर सिमटी

ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 221 रन का लक्ष्य था, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 5 विकेट के नुकसान पर केवल 183 रन ही बना पाई।

03 / 05
Share

कप्तान रोवमेन पॉवेल का प्रदर्शन

इस मुकाबले में कप्तान रोवमेन पॉवेल ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। उन्होंने 14 गेंद में 3 चौके की मदद से 21 रन की पारी खेली।

04 / 05
Share

प्लेयर ऑफ द मैच बने आंद्रे रसेल

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल। रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रसेल ने इस मुकाबले में 244 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 71 रन बनाए।

05 / 05
Share

पर्थ में रसेल का जलवा

आंद्रे रसेल ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने अपना निशाना एडम जैंपा को बनाया जिन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में कुल 65 रन खर्चे।