वेस्टइंडीज का 25 साल बाद कमाल, चेहरे छुपाती दिखी पाकिस्तान क्रिकेट टीम

PAK vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज और मेजबान पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी घरेलू जमीन पर पाकिस्तानी टीम एक बार फिर शर्मिंदा हो गई है। कुछ ही समय पहले अगस्त 2024 में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान दौरा किया था और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। अब जब वेस्टइंडीज पहुंची तो पहला टेस्ट मैच हार गई लेकिन दूसरे टेस्ट में ऐसी शानदार वापसी की जिसने पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया। वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट बेहतरीन अंदाज में जीतकर सीरीज ड्रॉ करा दी है। कौन बना इस मैच का हीरो और आखिरी बार वेस्टइंडीज ने ये कमाल कब किया था, सब कुछ यहां जानिए।

घर में शर्मसार हुआ पाकिस्तान
01 / 07

घर में शर्मसार हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर घर में शर्मसार हो गई है। इस बार उसको बेहद कमजोर दिखने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में करारी शिकस्त देकर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। क्या हुआ इस मैच में और क्यों ये जीत खास है, आइए जान लेते हैं।

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट
02 / 07

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट

मुल्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने मेहमान वेस्टइंडीज को आसानी से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी और उन्हें लग रहा था कि अब वे आसानी से दूसरा टेस्ट भी जीतकर क्लीन स्वीप कर देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

वेस्टइंडीज का शानदार पलटवार
03 / 07

वेस्टइंडीज का शानदार पलटवार

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज 163 रन पर ऑलआउट हुई, फिर पाकिस्तान भी 154 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 244 रन बना डाले और पाकिस्तान के सामने 254 रनों का लक्ष्य रख दिया। मैच के तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 133 रन पर समेटते हुए 120 रन से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा दी।और पढ़ें

जोमेल वारिकन का ऑलराउंड प्रदर्शन
04 / 07

जोमेल वारिकन का ऑलराउंड प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के 32 वर्षीय ऑलराउंडर जोमेल वारिकन ने इस मैच की पहली पारी में नाबाद 36 रन बनाए और फिर 4 विकेट भी झटके। इसके बाद दूसरी पारी में 18 रनों की पारी खेली और फिर 27 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने मैच में 9 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच रहे।

पहले बांग्लादेश और अब वेस्टइंडीज
05 / 07

पहले बांग्लादेश और अब वेस्टइंडीज

पिछली बार बांग्लादेश की टीम जब पाकिस्तान आई थी तो उसने दोनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को करारी मात देकर सीरीज 2-0 से जीत ली थी। इस बार उन्होंने कमजोर वेस्टइंडीज टीम को न्योता दिया था। लेकिन फिर वही हाल हुआ। पाक अपने घर में सिर्फ एक टेस्ट जीत सका और सीरीज जीतने में असफल रहा।

25 साल बाद हुआ ऐसा
06 / 07

25 साल बाद हुआ ऐसा

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज 18 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने आई थी। उन्होंने पाकिस्तानी जमीन पर आखिरी बार कोई टेस्ट मैच 1990-91 के दौरे पर जीता था। अब 25 साल बाद उन्होंने वही कमाल दोहराया है। उस बार भी सीरीज ड्रॉ रही थी और इस बार भी नतीजा वही रहा।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर में बेइज्जती
07 / 07

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर में बेइज्जती

पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है। आगामी 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले घर में पाकिस्तान अपने फैंस को कुछ ताकत दिखाकर रोमांचित करना चाहता था लेकिन उसका प्लान असफल रहा। वहीं दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां अभी भी अधर में हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited