सोशल मीडिया पर नीरज और मनु की शादी की चर्चा, जानें दोनों की उम्र में कितना है अंतर

​Neeraj Chopra and Manu Bhaker Age Difference: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का अंत हो गया है। इसके समापन समारोह में भारत की तरफ से मनु भाकर और पीआर श्रीजेश को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। समारोह से पहले मनु भाकर ने नीरज चोपड़ा से मुलाकात की इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।


मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की ऐसी रही मुलाकात
01 / 06

मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की ऐसी रही मुलाकात

भारत की पिस्टल क्वीन के नाम से मशहूर मनु भाकर जब क्लोजिंग सेरेमनी के लिए आयोजन स्थल पर पहुंची तो वहां उनकी मुलाकात टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से हुई। इन दोनों की बातचीत का वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।​

मनु भाकर ने एक ओलंपिक में जीते दो मेडल
02 / 06

मनु भाकर ने एक ओलंपिक में जीते दो मेडल

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने शूटिंग में दो ब्रांज मेडल जीते हैं। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है।​

गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा
03 / 06

गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा

​टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा इस बार अपना टाइटल नहीं बचा पाए। फाइनल में उन्होंने 89.34 मीटर का थ्रो फेंका जिससे उन्हें सिल्वर मेडल मिल गया।​

नीरज ने मनु की मां से की मुलाकात
04 / 06

नीरज ने मनु की मां से की मुलाकात

​नीरज चोपड़ा ने समापन समारोह के बाद मनु भाकर की मां से भी मुलाकात की है। वायरल वीडियो में मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से कुछ बातचीत करती हैं और वह इसी दौरान नीरज का हाथ अपने सिर पर भी रखवाती हैं।​

 फैंस ने उठाई शादी की चर्चा
05 / 06

फैंस ने उठाई शादी की चर्चा

नीरज का मनु और उनकी मां से मुलाकात के वीडियो पर सोशल मीडिया पर फैंस तरह तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, "रिश्ता पक्का." एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "सीधा ही रिश्ता कर दिया क्या इसका।" एक और यूज़र ने इसी मज़ाकिया अंदाज में लिखा, "दहेज कितना लोगे बेटा।"​

दोनों की उम्र में इतना है अंतर
06 / 06

दोनों की उम्र में इतना है अंतर

​मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था वे फिलहाल 22 साल की हैं। वहीं नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ था उनकी उम्र 26 साल है। ऐसे में दोनों की उम्र में 4 साल से ज्यादा का अंतर है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited