सोशल मीडिया पर नीरज और मनु की शादी की चर्चा, जानें दोनों की उम्र में कितना है अंतर

​Neeraj Chopra and Manu Bhaker Age Difference: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का अंत हो गया है। इसके समापन समारोह में भारत की तरफ से मनु भाकर और पीआर श्रीजेश को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। समारोह से पहले मनु भाकर ने नीरज चोपड़ा से मुलाकात की इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।


01 / 06
Share

मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की ऐसी रही मुलाकात

भारत की पिस्टल क्वीन के नाम से मशहूर मनु भाकर जब क्लोजिंग सेरेमनी के लिए आयोजन स्थल पर पहुंची तो वहां उनकी मुलाकात टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से हुई। इन दोनों की बातचीत का वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।​

02 / 06
Share

मनु भाकर ने एक ओलंपिक में जीते दो मेडल

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने शूटिंग में दो ब्रांज मेडल जीते हैं। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है।​

03 / 06
Share

गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा

​टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा इस बार अपना टाइटल नहीं बचा पाए। फाइनल में उन्होंने 89.34 मीटर का थ्रो फेंका जिससे उन्हें सिल्वर मेडल मिल गया।​

04 / 06
Share

नीरज ने मनु की मां से की मुलाकात

​नीरज चोपड़ा ने समापन समारोह के बाद मनु भाकर की मां से भी मुलाकात की है। वायरल वीडियो में मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से कुछ बातचीत करती हैं और वह इसी दौरान नीरज का हाथ अपने सिर पर भी रखवाती हैं।​

05 / 06
Share

फैंस ने उठाई शादी की चर्चा

नीरज का मनु और उनकी मां से मुलाकात के वीडियो पर सोशल मीडिया पर फैंस तरह तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, "रिश्ता पक्का." एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "सीधा ही रिश्ता कर दिया क्या इसका।" एक और यूज़र ने इसी मज़ाकिया अंदाज में लिखा, "दहेज कितना लोगे बेटा।"​

06 / 06
Share

दोनों की उम्र में इतना है अंतर

​मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था वे फिलहाल 22 साल की हैं। वहीं नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ था उनकी उम्र 26 साल है। ऐसे में दोनों की उम्र में 4 साल से ज्यादा का अंतर है।​