क्या होती है चाइनामैन गेंदबाजी, कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को फिर घुमाया

What Is Chinaman Bowling: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। दुबई की पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाज एक समय तो कंट्रोल में नजर आए लेकिन कानपुर से ताल्लुक रखने वाले टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर उनकी टीम को ऐसा फंसाया कि पाक बैटिंग ऑर्डर लड़खड़ाता ही रहा। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव चमके हैं, आइए आपको बताते हैं उनका प्रदर्शन इस मैच में कैसा रहा और अब तक कितनी बार वो पाकिस्तान को अपनी फिरकी पर नचा चुके हैं और आखिर क्या होती है चाइनामैन गेंदबाजी।

कुलदीप ने दिखाया दम
01 / 07

कुलदीप ने दिखाया दम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान के बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए और इसमें सबसे अहम भूमिका निभाई भारत के रहस्यमयी स्पिनर कुलदीप यादव ने।

चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला
02 / 07

चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम का बैटिंग ऑर्डर 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गया।

सिर्फ 3 बल्लेबाज कुछ देर टिके
03 / 07

सिर्फ 3 बल्लेबाज कुछ देर टिके

पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही कुछ देर पिच पर टिक पाए। सउद शकील ने 62 रन, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन और खुशदिल शाह ने अंतिम ओवरों में 38 रनों की पारी खेली।

भारत से किसने कितने विकेट लिए
04 / 07

भारत से किसने कितने विकेट लिए

इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों में सबसे सफल गेंदबाज रहे स्पिनर कुलदीप यादव जिन्होंने 3 विकेट झटके। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट, जबकि हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

कुलदीप ने पाकिस्तान को फिर किया हैरान
05 / 07

कुलदीप ने पाकिस्तान को फिर किया हैरान

कुलदीप यादव काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन जब भी वो पाकिस्तान के खिलाफ उतरते हैं तो अलग ही अंदाज में नजर आते हैं। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 9 ओवर में 40 रन देते हुए 3 विकेट झटके।

अब तक 15 विकेट
06 / 07

अब तक 15 विकेट

आपको बता दें कि पाकिस्तान को पहले भी कुलदीप यादव परेशान करते आए हैं, अब तक वो पाकिस्तान के खिलाफ 6 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें वो 14 की औसत से 15 विकेट ले चुके हैं। ऐसे रहे हैं उन 6 मैचों में कुलदीप के आंकड़े- 1/37, 2/41, 2/32, 5/25, 2/35 और अब 40 रन पर 3 विकेट।

क्या होती है चाइनामैन गेंदबाजी
07 / 07

क्या होती है चाइनामैन गेंदबाजी

चाइनामैन गेंदबाजी क्रिकेट में उस कला को कहा जाता है जब एक बाएं हाथ का कलाई से स्पिन करने वाला गेंदबाज गुगली जैसी या रहस्यमयी गेंदें फेंकता है, ऐसी गेंदें जिन्हें पढ़ना बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited