क्रिकेट में क्या होता है डायमंड डक, इसका शिकार होने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी

What Is Diamond Duck: क्रिकेट में शून्य पर आउट हो जाने के आपने अलग-अलग नाम सुने होंगे। जैसे जीरो पर आउट होने को डक आउट कहते हैं, पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट होने को गोल्डन डक कहते हैं, दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट होने को सिल्वर डक, तीसरी पर आउट होने को ब्रॉन्ज डक। इसी तरह क्रिकेट में डायमंड डक भी एक शब्द है जिसका इस्तेमाल होता है। हालांकि ये काफी कम ही देखने को मिला है लेकिन बेहद दिलचस्प है। पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कोई खिलाड़ी इसका शिकार 1995 में हुआ था और तब से अब तक सिर्फ 23 खिलाड़ी ही टेस्ट क्रिकेट में इस तरह से आउट हुए हैं। तो आइए आपको बताते हैं क्या है डायमंड डक और टेस्ट क्रिकेट में कौन से 5 भारतीय खिलाड़ी इसका शिकार हुए हैं।

आउट होने के अजब-गजब तरीके
01 / 07

आउट होने के अजब-गजब तरीके

अगर आप क्रिकेट फैन हैं तो आपकी दिलचस्पी उन शब्दों में तो जरूर होगी जो इस खेल में कम इस्तेमाल होते नजर आते हैं। ऐसा ही एक शब्द डायमंड डक के बारे में सब कुछ आपके सामने रखेंगे और उसके भारतीय शिकार भी।

क्या है डायमंड डक
02 / 07

क्या है डायमंड डक

जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले ही जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट जाए तो उसको डायमंड डक कहते हैं। ये कई तरह से हो सकता है जैसे नॉन स्ट्राइकर छोट पर खड़े-खड़े बल्लेबाज रन आउट हो जाए। वाइड गेंद पर रन आउट हो जाए या फिर बिना गेंद खेले कोई नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकेडिंग का शिकार हो जाए। डायमंड डक का शिकार अब तक टेस्ट क्रिकेट में 5 भारतीय हुए हैं, यहां जानते हैं उनके नाम।और पढ़ें

राजेश चौहान
03 / 07

राजेश चौहान

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कोई भारतीय जो डायमंड डक का शिकार हुआ था, वो थे पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान। वो 1997 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बिना कोई गेंद खेले नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए थे।

राहुल द्रविड़
04 / 07

राहुल द्रविड़

कई साल बीत गए और फिर साल 2004 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ डायमंड डक का शिकार हुए। द्रविड़ भी बिना कोई गेंद खेले शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए थे। उस दौरान वो कप्तान भी थे। इसलिए वो एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जो डायमंड डक का शिकार हुआ।और पढ़ें

हरभजन सिंह
05 / 07

हरभजन सिंह

साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह भी डायमंड डक से नहीं बच सके। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शून्य पर रन आउट हो गए थे। इस तरह वो डायमंड डक का शिकार होने वाले तीसरे भारतीय बने।

जसप्रीत बुमराह
06 / 07

जसप्रीत बुमराह

मौजूदा दौर के सबसे शानदार तेज गेंदबाज के रूप में शुमार जसप्रीत बुमराह भी डायमंड डक की अनचाही भारतीय लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल हैं। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर रन आउट होते हुए डायमंड डक का शिकार हुए।

उमेश यादव
07 / 07

उमेश यादव

लिस्ट में पांचवां और अंतिम नाम भारतीय पेसर उमेश यादव का है। वो 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बिना कोई गेंद खेले जीरो पर रन आउट हुए और भारत की डायमंड डक लिस्ट में शामिल हो गए। उनके बाद से अब तक भारतीय क्रिकेट डायमंड डक का कोई और वाकया देखने को नहीं मिला है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited