टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है Follow-on नियम

What is Follow On Rule: ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया पर Follow On का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फॉलो-अन होता क्या है और यह किस आधार पर दिया जाता है। आइए आसान भाषा में समझते हैं।

भारत पर फॉलो-अन का खतरा
01 / 05

भारत पर फॉलो-अन का खतरा

ब्रिसबेन टेस्ट में भातीय टीम पर फॉलो-अन का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की 435 रन के जवाब में भारतीय टीम संघर्ष कर रही है। फॉलो-अन से बचने के लिए टीम इंडिया को 238 रन बनाने हैं जो फिलहाल मुश्किल लग रहा है।

क्या होता है फॉलो-अन
02 / 05

क्या होता है फॉलो-अन

टेस्ट क्रिकेट में फॉलो-अन की बात करें तो जब पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम के पास 200 रन या इससे ज्यादा की लीड होती है तो दूसरी टीम को फॉलो-अन दिया जाता है। ऐसा केवल पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के कप्तान पर निर्भर करता है।

अकेले लड़े राहुल
03 / 05

अकेले लड़े राहुल

ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी की बात करें तो केएल राहुल के अलावा सभी ने निराश किया। राहुल 139 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए। राहुल इस सीरीज में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

क्यो लेते हैं फॉलो-अन
04 / 05

क्यो लेते हैं फॉलो-अन

फॉलो-अन खिलाने के पीछे एकमात्र लक्ष्य होता है कि मैच का रिजल्ट तय समय में निकल सके या यू कहें कि मैच की स्पीड को बढ़ाने के लिए फॉलो-अन लिया जाता है।

क्या जरूरी होता है फॉलो-अन
05 / 05

क्या जरूरी होता है फॉलो-अन

यह पूरी तरह से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पर निर्भर करता है। कई बार देखा गया है कि फॉलो-अन झेलने के बाद भी पहली टीम दोबारा बल्लेबाजी करती है और फॉलो-अन नहीं खिलाया जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited