क्या है T20 वर्ल्ड कप 2024 का नया नियम 'स्टॉप क्लॉक', यहां जानिए

What is Stop Clock rule in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेने वाली है। जिन्हें अगल-अलग ग्रूप में बांटा गया है। ये पहली बार है जब आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट अमेरिका में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में जहां कई टीमें पहली बार भाग लेंगी वहीं कुछ ऐसे नियम भी है जो कि वर्ल्ड कप में पहली बार उपयोग होंगे। इसमें स्टॉप क्लॉक नियम भी शामिल है।

01 / 05
Share

क्या है स्टॉप क्लॉक नियम?

​अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने समय की बर्बादी को कम करने के लिए स्टॉप क्लॉक नियम टी20 वर्ल्ड कप में लागू किया है। इस नियम के तहत गेंदबाजी टीम को ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के अंदर ही अगला ओवर शुरू करना होगा. गेंदबाजी टीम को ऐसा नहीं करने पर 2 बार अंपायर के द्वारा चेतावनी दी जाएगी वहीं बाद में पैनल्टी लगाई जाएगी।​

02 / 05
Share

उल्लंघन करने पर क्या मिलेगी सजा?

​अगर बॉलिंग टीम 2 बार वॉर्निंग के बाद भी देरी करती है तो अंपायर टीम पर 5 रनों की पैनल्टी लगा सकते हैं। इससे उनके टोटल में 5 रन कर कर दिए जाएंगे। चेज करते समय भी उन्हें 5 रन ज्यादा बनाने होंगे।​

03 / 05
Share

कब हुई थी स्टॉप क्लॉक नियम की शुरुआत?

स्टॉप क्लॉक नियम का ट्रायल दिसंबर 2023 से लेकर अप्रैल 2024 तक किया गया। इसे सबसे पहली बार इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज में लागू किया गया था।​

04 / 05
Share

बल्लेबाज के आउट होने पर नहीं लागू होगा नियम

अगर ओवरों के बीच या अंत में कोई नया बल्लेबाज क्रीज पर आता है और उसमें समय लगता है तो ऐसे में परिस्थितियों में गेंदबाजी टीम कुछ नहीं कर सकती ऐसे में इस नियम को लागू नहीं किया जाएगा।​

05 / 05
Share

खिलाड़ी के चोटिल होने या ड्रिंक्स पर भी नहीं लागू होगा नियम

​अगर ओवर के बाद कोई प्लेयर चोटिल हो जाता है या अंपायर आधिकारिक तरीके से ड्रिंक्स का ऐलान करते हैं तो भी स्टॉप क्लॉक नियम लागू नहीं किया जाएगा।​