नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की उम्र में है इतना अंतर

Neeraj Chopra And Himani Mor Age Difference: भारतीय खेल जगत में गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा मैदान में उनके धमाल को लेकर नहीं है, बल्कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर है। नीरज चोपड़ा ने आखिरकार अपना जीवनसाथी चुन लिया है। उन्होंने गुपचुप अंदाज में हरियाणा की हिमानी मोर से शादी कर ली है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं हिमानी मोर, वो कितना पढ़ी-लिखी हैं और आखिर नीरज और हिमानी की उम्र में कितना अंतर है।

नीरज चोपड़ा का हुआ विवाह
01 / 07

नीरज चोपड़ा का हुआ विवाह

भारत के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में से एक नीरज चोपड़ा ने रविवार को अचानक दुनिया को तब हैरान कर दिया जब सबके सामने उनकी शादी की तस्वीरें आ गईं। किसी को भनक भी नहीं लगी और हिमानी मोर के हो गए नीरज चोपड़ा। आपको बताते हैं नीरज की हमसफर के बारे में कुछ खास बातें और दोनों की उम्र का फर्क।

भारतीय खेल जगत के नए पोस्टर ब्वॉय
02 / 07

भारतीय खेल जगत के नए पोस्टर ब्वॉय

सालों तक क्रिकेट जगत के खिलाड़ी ही पोस्टर ब्वॉय इमेज में सबके सामने आते रहे हैं। युवा उन्हें ही अपना प्रेरणास्त्रोत मानते रहे। लेकिन नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक सहित अन्य विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में जिस तरह देश का नाम रोशन किया उसने तस्वीर बदल डाली।

नीरज ने की शादी
03 / 07

नीरज ने की शादी

काफी समय तक नीरज चोपड़ा की गर्लफ्रेंड, दोस्त या होने वाली हमसफर को लेकर तमाम अफवाहें चलती रहीं। पेरिस ओलंपिक के बाद शूटर मनु भाकर से भी उनका रिश्ता आगे बढ़ने की बात कही गई लेकिन नीरज ने कभी कुछ नहीं बोला। उन सारी अफवाहों पर अब विराम लग चुका है।

हिमानी के हुए नीरज
04 / 07

हिमानी के हुए नीरज

भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने सोनीपत (हरियाणा) की हिमानी मोर से शादी कर ली है। करीबी लोगों की मौजूदगी में दोनों सादगी से परिणय सूत्र में बंध गए। शादी में दोनों ही बेहद शानदार नजर आ रहे थे।

कौन हैं हिमानी मोर
05 / 07

कौन हैं हिमानी मोर

हिमानी मोर भी नीरज की तरह खेल जगत से जुड़ी रही हैं। वो टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं और कोचिंग भी करती आई हैं। उनकी टेनिस करियर सिंगल्स बेस्ट रैंकिंग 42 और डबल्स में 27वीं रैंकिंग रह चुकी है।

बहुत पढ़ी-लिखी हैं हिमानी
06 / 07

बहुत पढ़ी-लिखी हैं हिमानी

हिमानी मोर सोनीपत से स्कूलिंग की। फिर दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई की। उसके बाद अमरेका की साउथईस्टर्न लुसियाना युनिवर्सिटी से पढ़ाई की। फिलहाल वो मैकोरमेक आइसेबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से साइंस इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में मास्टर्स कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके भाई हिमांशु भी टेनिस खेलते रहे हैं।और पढ़ें

हिमानी और नीरज की उम्र का अंतर
07 / 07

हिमानी और नीरज की उम्र का अंतर

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ था और वो 27 साल के हैं। वहीं इंटनरेशनल टेनिस फेडरेशन की वेबसाइट के मुताबिक हिमानी मोर 25 साल की हैं। यानी वो नीरज से दो साल छोटी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited