क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और RJ महवश की उम्र में है कितना अंतर

What Is The Age Difference Between Yuzvendra Chahal And RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेट जगत में एक नई प्रेम कहानी पनपती हुई नजर आ रही है। फिलहाल आधिकारिक रूप से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन जो कुछ चल रहा है, उसको देखते हुए ऐसा ही लगता है कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश अब सिर्फ अच्छे दोस्त नहीं है। बल्कि कहानी आगे बढ़ चली है। हाल ही में युजवेंद्र चहल का तलाक हुआ है और अब वो फिर से सिंगल हैं और महवश के साथ उनको आईपीएल 2025 के दौरान कई जगह पर साथ देखा गया है। आपको यहां हम बताएंगे कि कौन हैं आरजे महवश और कितना है युजवेंद्र चहल से उनकी उम्र में फर्क।

एक नई जोड़ी
01 / 07

एक नई जोड़ी

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक लेने के बाद फिर से लगातार सुर्खियों में हैं। इसकी वजह सिर्फ आईपीएल नहीं है, बल्कि उनकी खास दोस्त RJ महवश भी हैं। आइए जानते हैं इन दोनों की केमिस्ट्री के बारे में और दोनों की उम्र में कितना अंतर है।

युजी और महवश
02 / 07

युजी और महवश

युजवेंद्र चहल का कुछ ही समय पहले धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है। अब चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन जहां-जहां वो जा रहे हैं, वहां-वहां एक चेहरा और नजर आ रहा है। वो हैं उनकी स्पेशल फ्रेंड आरजे महवश।

हर स्टेडियम में महवश
03 / 07

हर स्टेडियम में महवश

राजस्थान रॉयल्स जिस-जिस शहर में खेलने जा रही है, उनके अधिकतर मैचों में आरजे महवश स्टैंड्स में बैठकर राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करती दिख रही हैं, खासतौर पर चहल की हर छोटी-बड़ी सफलता पर उनके रिएक्शन देखने लायक हैं।

कौन हैं RJ महवश
04 / 07

कौन हैं RJ महवश

चहल की खास दोस्त महवश एक रेडियो जॉकी होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और उनके वीडियो और रील्स खूब पसंद किए जाते रहे हैं। वो अलीगढ़ से हैं और छोटे से शहर से निकलकर अपनी पहचान बनाई है। उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

दोनों का पुराना रिश्ता टूटा है
05 / 07

दोनों का पुराना रिश्ता टूटा है

एक तरफ हैं युजवेंद्र चहल जिनकी शादी धनश्री चहल के साथ नहीं चल सकी और दोनों का तलाक हो गया। वहीं, दूसरी तरफ हैं RJ महवश जिन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 19 साल की थीं तब उनकी सगाई हुई थी। उस व्यक्ति के साथ वो कई सालों तक रिश्ते में थीं लेकिन बाद में रिश्ता टूट गया था।

क्या वाकई कुछ चल रहा है
06 / 07

क्या वाकई कुछ चल रहा है

इस समय युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही सिंगल हैं और सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के साथ कई बार तस्वीरें शेयर कर चुके हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी साथ देखने पहुंचते हैं और महवश ने एक पोस्ट में चहल के साथ तस्वीर लगाकर लिखा है- हर कठिन समय में अपने लोगों के साथ, हम तुम्हारे साथ हैं युजवेंद्र चहल।

चहल और महवश की उम्र में इतना अंतर
07 / 07

चहल और महवश की उम्र में इतना अंतर

युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जिंद में हुआ था और उनकी उम्र 34 साल है। वहीं RJ महवश का जन्म मौजूदा जानकारियों के मुताबिक 27 October 1996 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था और उनकी उम्र 28 वर्ष है। यानी चहल आरजे महवश से तकरीबन 6 साल बड़े हैं। वैसे दिलचस्प बात ये है कि धनश्री वर्मा का जन्म भी 27 तारीख को ही हुआ था, साल भी 1996 ही था। बस धनश्री का जन्म सितंबर महीने में और महवश का अक्टूबर महीने में हुआ था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited