कितने साल के हैं ICC के नए चेयरमैन जय शाह, कम उम्र में बड़ा कमाल

Jay Shah Age: क्रिकेट के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अब एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह इस पद पर बैठने वाले पाचवें भारतीय बन गए हैं। जय शाह जब पद संभालेंगे तब एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

कब शुरू होगा जय शाह का कार्यकाल
01 / 05

कब शुरू होगा जय शाह का कार्यकाल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन के रुप में बीसीसीआई के सचिव जय शाह का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 को शुरू होने वाला है। वे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जो लगातार 4 साल (2 कार्यकाल) से चेयरमैन थे लेकिन तीसरे कार्यकाल से उन्होंने इनकार कर दिया था।​

कहां तक पढ़ें लिखे हैं जय शाह
02 / 05

कहां तक पढ़ें लिखे हैं जय शाह?

​आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने अहमदाबाद की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बी.टेक कर रखा है। उनकी मैनेजमेंट स्कील्स की हर तरफ तारीफें होती रहती है।​

इन दिग्गजों के क्लब में शामिल होंगे जय शाह
03 / 05

इन दिग्गजों के क्लब में शामिल होंगे जय शाह

​जय शाह 5वें ऐसे भारतीय हैं, जो ICC के चेयरमैन बनने वाले हैं। इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भी आईसीसी के चेयरमैन रहे हैं।​

कितने साल के हैं जय शाह
04 / 05

कितने साल के हैं जय शाह?

​बीसीसीआई सचिव जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को हुआ था। वे फिलहाल केवल 35 साल के हैं।​

जय शाह रचेंगे इतिहास
05 / 05

जय शाह रचेंगे इतिहास

​जय शाह 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभालते ही इतिहास रच देंगे। वे इस पद पर बैठने वाले सबसे युवा बन जाएंगे।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited