कितने साल के हैं ICC के नए चेयरमैन जय शाह, कम उम्र में बड़ा कमाल

Jay Shah Age: क्रिकेट के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अब एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह इस पद पर बैठने वाले पाचवें भारतीय बन गए हैं। जय शाह जब पद संभालेंगे तब एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

01 / 05
Share

कब शुरू होगा जय शाह का कार्यकाल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन के रुप में बीसीसीआई के सचिव जय शाह का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 को शुरू होने वाला है। वे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जो लगातार 4 साल (2 कार्यकाल) से चेयरमैन थे लेकिन तीसरे कार्यकाल से उन्होंने इनकार कर दिया था।​और पढ़ें

02 / 05
Share

कहां तक पढ़ें लिखे हैं जय शाह?

​आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने अहमदाबाद की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बी.टेक कर रखा है। उनकी मैनेजमेंट स्कील्स की हर तरफ तारीफें होती रहती है।​और पढ़ें

03 / 05
Share

इन दिग्गजों के क्लब में शामिल होंगे जय शाह

​जय शाह 5वें ऐसे भारतीय हैं, जो ICC के चेयरमैन बनने वाले हैं। इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भी आईसीसी के चेयरमैन रहे हैं।​और पढ़ें

04 / 05
Share

कितने साल के हैं जय शाह?

​बीसीसीआई सचिव जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को हुआ था। वे फिलहाल केवल 35 साल के हैं।​

05 / 05
Share

जय शाह रचेंगे इतिहास

​जय शाह 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभालते ही इतिहास रच देंगे। वे इस पद पर बैठने वाले सबसे युवा बन जाएंगे।​और पढ़ें